जोधपुर

Rajasthan New District: सीएम गहलोत ने तैनात किए ओएसडी, शुरू हुई नए जिलों की कदमताल

New District in Rajasthan: ओएसडी जसप्रीतसिंह संधू के कार्यभार संभालने के साथ ही फलोदी जिला गठन की दिशा में कदमताल शुरू हो गई है। ओएसडी संधु ने जहां कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही फलोदी क्षेत्र की सीमाओं को तय करने का कार्य शुरू कर प्रशासनिक अधिकारियों को उनके कार्यों का टॉस्क दिया है।

जोधपुरMay 21, 2023 / 12:27 pm

Akshita Deora

अधिकारियों से फीड बैक लेते हुए ओएसडी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/फलोदी. New District in Rajasthan: ओएसडी जसप्रीतसिंह संधू के कार्यभार संभालने के साथ ही फलोदी जिला गठन की दिशा में कदमताल शुरू हो गई है। ओएसडी संधु ने जहां कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही फलोदी क्षेत्र की सीमाओं को तय करने का कार्य शुरू कर प्रशासनिक अधिकारियों को उनके कार्यों का टॉस्क दिया है। जिससे जिला बनाने के कार्य की दिशा में आगामी दिनों में तेजी आने की उम्मीद है। उन्होंने फलोदी आने के बाद एडीएम कार्यालय में अधिकारियों की बैठक आयोजित की।

 

बैठक में फलोदी एसडीएम डॉ. अर्चना व्यास, देचू एसडीएम जवाहरलाल चौधरी, बाप एसडीएम मांगीलाल, फलोदी विकास अधिकारी नारायण सुथार, बाप विकास अधिकारी प्रवीणसिंह, फलोदी तहसीलदार हुक्मीचंद आऊ तहसीलदार बाबूलाल, देचू के बीडिओ प्रहलादराम मेघवाल, बापिणी तहसीलदार नानगाराम, लोहावट तहसीलदार रणवीरसिंह, लोहावट बीडिओ हेमाराम, बापिणी बीडिओ हनुमानराम चौधरी, घंटियाली बीडिओ मोहित दवे, घंटियाली नायब तहसीलदार रावतराम जयपाल, देचू व सेतरावा तहसीलदार किरण सिंगारिया आदि मौजूद रहे। जिन्हें अपने अपने क्षेत्र की स्थितियों के संबंध में डाटा तैयार रखने के लिए ओएसडी ने निर्देशित किया।


यह भी पढ़ें

राजस्थान पुलिस का नया फरमान, सोशल मीडिया यूज करने के लिए जारी की नई पॉलिसी, जानिए क्या है नए नियम

जिले की बुकलेट की भेंट
फलोदी नवसृजित जिले के गठन के लिए फलोदी पहुंचे विशेषाधिकारी जसप्रीतसिंह के फलोदी पहुंचने पर प्रधान हाजी उमरदीन व पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी ने शिष्टाचार भेंट की और उनका फलोदी गठन में सहभागी बनने पर अभिनन्दन किया। नागौरी ने फलोदी जिले की स्थिति, नक्शा व आबादी से सम्बंधित तैयार की गई बुकलेट भेंट की।

यह भी पढ़ें

15 हजार युवाओं को नौकरी का तोहफा, बस कराना होगा रजिस्ट्रेशन

ओएसडी संधु ने शुरू कर दिया कार्य
फलोदी जिला गठन की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। ओएसडी नियुक्त आईएएस अधिकारी जसप्रीतसिंह संधु ने कार्यभार सम्भाने के बाद ही जिला बनने की दिशा में कार्य शुरू किया है। उनकी ओर से जो भी निर्देश दिए गए है या दिए जाएंगे, उनकी पालना की जाएगी।
– डॉ. अर्चना व्यास, उपखण्ड अधिकारी फलोदी

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan New District: सीएम गहलोत ने तैनात किए ओएसडी, शुरू हुई नए जिलों की कदमताल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.