क्लैट का आयोजन क्लैट कंसोर्टियम की ओर से किया जाता है। यह परीक्षा देशभर में एक दिसम्बर को आयोजित हुई थी। कंसोर्टियम ने प्रश्न पत्र और प्रोविजनल जवाब कुंजी पर आपत्ति के लिए दो दिसम्बर अपराह्न चार बजे से तीन दिसम्बर अपराह्न चार बजे तक का समय दिया। परीक्षार्थियों ने रीजनिंग टॉपिक से कुछ प्रश्नों पर अपनी अपनी आपत्तियां भेजी। वैसे कंसोर्टियम एक आपत्ति का एक हजार रुपए लेता है।
क्लैट…
अगर किसी ने पांच आपत्ति भेजी है तो उसे 5 हजार का भुगतान करना पड़ा है। हालांकि आपत्ति सही होने की स्थिति में कंसोर्टियम यह राशि लौटाता भी है। क्लैट का आवेदन पत्र भी चार हजार रुपए का आता है। विद्यार्थियों ने इतना महंगा आवेदन करने के बाद आपत्ति के लिए इतनी बड़ी राशि लेने पर भी आपत्ति जताई है। विषय विशेषज्ञ सागर जोशी ने बताया कि आपत्तियां भेज दी गई हैं। अब कुंजी का इंतजार है।
सीटिंग अरेंजमेंट पर बड़ी आपत्ति
विद्यार्थियों ने बताया कि रीजनिंग में सीटिंग अरेंजमेंट के एक प्रश्न ने काफी परेशान किया था। वहीं विशेषज्ञ केपी सिंह और राजेंद्र खदाव ने बताया कि इसमें एक तो प्रश्न ही गलत था और दूसरा उस पर 3 से 4 मिनट का समय खराब हो गया। अगर क्लैट कंसोर्टियम इसे हटा भी देता है तो परीक्षार्थियों को समय के हुए नुकसान की भरपाई नहीं हो पाएगी। क्योंकि कइयों के सवाल समयाभाव के कारण छूट गए थे।