16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतिभाओं को तराशने का कदम बाल अधिकार सप्ताह : मांडवी

  - रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बाल अधिकार सप्ताह का समापन

less than 1 minute read
Google source verification
प्रतिभाओं को तराशने का कदम बाल अधिकार सप्ताह : मांडवी

प्रतिभाओं को तराशने का कदम बाल अधिकार सप्ताह : मांडवी

जोधपुर. जिला प्रशासन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई बाल अधिकारिता विभाग की ओर से बाल दिवस के मौके पर शुरू हुए बाल अधिकार सप्ताह का समापन शनिवार को मंडोर स्थित राजकीय बालिका गृह में पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ.बीएल सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशोर न्याय बोर्ड के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट राजवी मांडवी तथा समारोह की अध्यक्षता बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ.धनपत राज गुजर ने की। इस मौके पर सप्ताह के तहत राजकीय एवं गैर राजकीय बाल गृहों में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहने वाले बालक-बालिकाओं का सम्मान किया गया। समारोह में बालक-बालिकाओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह के मुख्यअतिथि प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट राजवी मांडवी ने कहा कि बाल अधिकार सप्ताह के तहत सभी गृहों में हुए विभिन्न आयोजन से बालक-बालिकाओं में छुपी प्रतिभाओं के साथ आत्मविश्वास व सृजन बढता है। समारोह को बाल कल्याण समिति के सदस्य शशि वैष्णव, विक्रम सरगरा, लक्ष्मण परिहार, सुनिला छापर व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य बबिता शर्मा, जय भाटी ने भी संबोधित किया। राजकीय किशोर गृह अधीक्षक मनमीत कौर ने आभार जताया। मंच संचालन जिला बाल संरक्षण इकाई के परामर्शदाता महेश सारस्वत ने किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी बन्नालाल मेघवाल, संरक्षण अधिकारी डॉ.सरोज कुमार चौहान, आउटरीच वर्कर अर्जुनसिंह, संपर्क बाल विकास केंद्र गंगाणी के अधीक्षक सौमित्रो बैनर्जी, बाल बेसरा के परामर्शदाता करण चौहान, बचपन बालिका गृह अधीक्षक पारूल चौहान, काउंसलर चंद्रकिरण दवे आदि मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग