पीलवा पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल गोविंदराम ने बताया कि कोलू पाबूजी में अपने घर के बाहर राजेन्द्र कुमार (10) पुत्र भगवताराम मेघवाल व सोनिया (8) पुत्री पांचाराम मेघवाल पेड़ के नीचे खेल रहे थे। इनके दादा पास में चारपाई पर बैठे थे। उस समय हल्की बारिश चल रही थी। अचानक आकाश से बिजली पेड़ पर गिरी, जिससे पेड़ के नीचे खेल रहे बालक-बालिका उसकी चपेट में गए। बाद में परिजनों ने दोनों को सांवरीज में स्थित अस्पताल लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने बालक राजेन्द्र कुमार को मृत घोषित कर दिया।
तूफानी बारिश ने किया बेहाल
वहीं लोहावट कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र के कई गांवों में शनिवार दोपहर मौसम के मिजाज में आए बदलाव से करीब आधे घंटे तक हुई तूफानी बारिश से एक बार जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। बारिश के साथ कहीं चने तो कहीं नींबू के आकार के ओले भी गिरे। तूफानी बारिश व ओलों से खेतों में कटी हुई गेहूं सहित कई फसलों में नुकसान पहुंचा। साथ ही कई इलाकों में विद्युत पोल तथा खेतों में ट्रांसफार्मर धराशायी हो गए, जिससे उन स्थानों पर विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई।
वहीं लोहावट कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र के कई गांवों में शनिवार दोपहर मौसम के मिजाज में आए बदलाव से करीब आधे घंटे तक हुई तूफानी बारिश से एक बार जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। बारिश के साथ कहीं चने तो कहीं नींबू के आकार के ओले भी गिरे। तूफानी बारिश व ओलों से खेतों में कटी हुई गेहूं सहित कई फसलों में नुकसान पहुंचा। साथ ही कई इलाकों में विद्युत पोल तथा खेतों में ट्रांसफार्मर धराशायी हो गए, जिससे उन स्थानों पर विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई।