जोधपुर

मुख्यमंत्री आज करेंगे बिजली-पानी योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण

वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व अधिकारी जुड़ेंगे

जोधपुरJul 10, 2021 / 01:03 pm

जय कुमार भाटी

मुख्यमंत्री आज करेंगे बिजली-पानी योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जिले के पीएचईडी व जोधपुर डिस्कॉम के विभिन्न विकास कार्यो के वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जोधपुर में राजीव गांधी सेवा केन्द्र से जनप्रतिनिधि व अधिकारी कार्यक्रम सें जुड़ेंगे।
पीएचईडी के इन कार्यों का होगा लोकार्पण
-ओसियां व लोहावट विधानसभा की क्षेत्रीय जलप्रदाय परियोजना पांचला घेवड़ा चिराई
– शेरगढ व लोहावट विधानसभा में क्षेत्रीय जलप्रदाय परियोजना देवानिया-नाथड़ाउ-शेरगढ-चाबा पार्ट द्वितीय पैकेज तृतीय स्टेज 1
– फलोदी व लोहावट विधानसभा में लोहावट, देचू, फलोदी, बाप के फ्लोराइड ग्रस्त गांव, ढाणियों में राजीव गांधी लिफ्ट नहर का मीठा पानी उपलब्ध कराने की परियोजना
इनका होगा शिलान्यास
– सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में पुनर्गठित जलप्रदाय योजना पाबुपुरा
– सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में आरके पुरम (बोम्बे योजना) जेडीए जोधपुर में उच्च जलाशय व पाइप लाइन कार्य
– जोधपुर शहर विधानसभा में पाइप लाइन विस्तार एवं वर्तमान में लगे हुए पेयजल वितरण तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए जल योजना झालामण्ड
जोधपुर डिस्कॉम के लोकार्पण
– लोहावट विधानसभा क्षेत्र के 14 नवनिर्मित 33/11 केवी सब स्टेशन
– फलोदी विधानसभा क्षेत्र के 7 नवनिर्मित 33/11 केवी सब स्टेशन
– शेरगढ विधानसभा क्षेत्र के 7 नवनिर्मित 33/11 केवी सब स्टेशन
– लूणी विधानसभा क्षेत्र में 2 नवनिर्मित 33/11 केवी सब स्टेशन
– भोपालगढ़ क्षेत्र के 1 नवनिर्मित 33/11 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण होगा।
प्रस्तावित शिलान्यास
– सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा बनाड़ में 220 केवी जीएसएस का शिलान्यास

Hindi News / Jodhpur / मुख्यमंत्री आज करेंगे बिजली-पानी योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.