Monsoon Update: तीन घंटों के लिए IMD ने जारी किया नया अलर्ट, यहां होगी भारी बारिश
बेलवा की बात करें तो यहां बींजाबाबा मठ में क्षेत्र के युवाओं व प्रबुद्धजनों ने यज्ञ अनुष्ठान कर प्रार्थना की। बींजाबाबा मठ में पूजा अर्चना के साथ देश के बड़े मिशन के रूप में चंद्रयान 3 चन्द्रमा की सतह पर सफल लेडिंग की मन्नत मांगी। युवाओं ने सामूहिक प्रार्थना कर राम भक्त हनुमान से अंतरिक्ष के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अभियान की सफलता की अरदास की। संत महात्मा के सानिध्य में हुए धार्मिक अनुष्ठान में भैरूसिंह बेलवा, भोमसिंह बेलवा राणाजी, जोगेन्द्रसिंह बस्तवा, अर्जुनसिंह जिनजिनयाला, त्रिलोक शर्मा, जेठूसिंह सगतनगर, देवीसिंह बेलवा, समंदरसिंह गोपालसर, मनोहरसिंह गोपालसर सहित कई युवा मौजूद रहे।Good News: किसी भी वक्त सस्ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल, जानिए क्या है इसका बड़ा कारण
राजस्थान के बारां के हरनावदाशाहजी क्षेत्र के कुंभाखेडी सीनियर स्कूल के बच्चों ने गांव के बीच स्थित चतुर्भुजनाथ मंदिर पहुंचकर सफलता की कामना की। इस दौरान मंदिर के सामने कतारबद्ध खडे होकर सर्व धर्म प्रार्थना की। शिक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय स्टाफ और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल रहे। इस दौरान बच्चों ने जय जवान-जय किसान-जय विज्ञान के नारे लगाते हुए सफलता की कामना की। वहीं कोटा में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राकेश जैन की अगुवाई में आज णमोकार मंत्र वाचन के माध्यम से चन्द्रयान 3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग के लिये प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर राकेश जैन ने कहा कि आज भारत का प्रत्येक देशवासी यह कामना कर रहा है कि चन्द्रयान 3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग हो और भारत का नाम विश्व में सिरमौर हो। इस अवसर पर सकल जैन समाज के अध्यक्ष जेके जैन, महावीर जैन, राजेश जैन मंगलम, पंकज सेठी, मनीष पाटनी, राजेश जैन बरमुण्डा सहित कई लोग उपस्थित रहे। एक तरफ जहां लोगों के द्वारा पूजा-पाठ किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोग पल-पल की खबर पर नजर बनाए हुए हैं। रखने के लिए सोशल मीडिया, मोबाइल फोन और टीवी का सहारा ले रहे हैं।