जोधपुर

केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी ने भोपालगढ़ में अभाव अभियोग सुने

केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सीआर चौधरी ने भोपालगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का दौरा किया

जोधपुरMay 08, 2018 / 06:13 pm

Ramparkash Godara

Central Minister CR Choudhary in Bhopalgarh

भोपालगढ़.
केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सीआर चौधरी ने भोपालगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का दौरा किया और ग्रामीणों से मिलकर उनके अभाव अभियोग भी सुने। इस दौरान जहां उनका भोपालगढ़ डाक बंगले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वहीं उन्होंने रतकुडिया पहुंचकर राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी के बड़े भाई के निधन पर आयोजित शोकसभा में भी शिरकत की।
 

READ MORE : जोधपुर स्थापना दिवस पर मिलेंगे मारवाड़ रत्न सम्मान


भाजपा मंडल महामंत्री भीरमराम रलिया ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी रविवार दोपहर भोपालगढ़ पहुंचे और स्थानीय डाक बंगले में क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से आए लोगों से मिलकर उनसे जनसुनवाई की। इस दौरान ग्रामीणों ने उनके समक्ष कई मूलभूत आवश्यकताएं एवं खासकर उनके विभाग से जुड़ी समस्याएं रखी। इस दौरान डाक बंगले में चौधरी का प्रधान चिमनसिंह धेडू एवं वरिष्ठ नेता जयराम जाखड़ की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नरसिंहराम सारण, महामंत्री सत्यनारायण लखपति, किसान मोर्चा जिला महामंत्री ओमप्रकाश चौटिया, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष भोपालगढ़ महावीर लक्ष्मणराम चौधरी, आसोप मंडल अध्यक्ष किशोर डूडी छापला, महामंत्री रामविलास जलवानिया समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। बाद में उन्होंने रतकुडिय़ा गांव में सांसद रामनारायण डूडी के निवास पर आयोजित शोकसभा में शिरकत कर परिजनों को ढांढस बंधाया और अपनी ओर से सांत्वना व्यक्त की।

सरकार की उपलब्धियां गिनाई

इस मौके पर राज्यमंत्री चौधरी ने केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का जमकर बखान किया और 4 साल के कार्यकाल को सफल बताते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कर्नाटक का दौरा किया और वहां के चुनाव में भाजपा के प्रति पूरा माहौल बना हुआ है और इस बार सरकार भाजपा की ही बनकर रहेगी।
 

READ MORE : राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी को भातृशोक, संवेदना जताने आने वाले लोगों का तांता

 

उपलब्धियों का जमकर बखान
इस मौके पर राज्यमंत्री चौधरी ने केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का जमकर बखान किया और 4 साल के कार्यकाल को सफल बताते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया।

Hindi News / Jodhpur / केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी ने भोपालगढ़ में अभाव अभियोग सुने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.