जोधपुर

क्षेत्रवासियों की मेहनत से सड़क बन गई हरियाली की गुफा

मंडोर उद्यान हुआ गुलजार

जोधपुरJul 10, 2021 / 12:53 pm

जय कुमार भाटी

क्षेत्रवासियों की मेहनत से सड़क बन गई हरियाली की गुफा

जोधपुर. प्रदेश में हर वर्ष वर्षा ऋतु के साथ पौधरोपण का कार्य शुरू होता है। जिसके लिए सरकार की ओर से भी लाखों रुपए का बजट खर्च किया जाता है। लेकिन प्रदेश में हर वर्ष लाखों पौधे लगाने के बाद भी देखरेख के अभाव में वे पनप नहीं पाते। ऐसे में जोधपुर शहर के पावटा बी रोड क्षेत्र की एक गली में रहने वाले क्षेत्रवासियों ने अपने घरों के बाहर पौधे लगाकर उसकी जिम्मेदारी ली और गली को हरा-भरा कर दिखाया। इसी तरह अगर प्रदेश के हर क्षेत्र, मौहल्ले व गलियों में रहने वाले नागरिक अपने घर के बाहर पौधे लगाकर उसकी सार-संभाल करना शुरू कर दे तो शायद हरियाली से सभी शहर ओतप्रोत नजर आएंगे।
मंडोर उद्यान हुआ गुलजार…
जोधपुर. शहर का मंडोर उद्यान एक बार फिर गुलजार नजर आने लगा हैं। ऐसे में यहां पर्यटकों की आवाजाही दिखाई देने लगी हैं। ऐसे में शहर के मंडोर उद्यान में घूमने आने वाली युवतियां सेल्फी लेते दिखाई दी।

Hindi News / Jodhpur / क्षेत्रवासियों की मेहनत से सड़क बन गई हरियाली की गुफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.