जोधपुर

JNVU छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी ने BJP के पोलिंग एजेंट को पीटा, केस दर्ज

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष सुनील चौधरी के खिलाफ बिलाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया।

जोधपुरApr 30, 2019 / 10:58 am

Santosh Trivedi

जोधपुर/बिलाड़ा। पाली संसदीय क्षेत्र में बिलाड़ा थानान्तर्गत भावी गांव में सोमवार को मतदान केन्द्र के बाहर भाजपा प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट को पीट दिया गया।
 

बिलाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया
इस मामले में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष सुनील चौधरी के खिलाफ बिलाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी सीताराम खोजा के अनुसार भाजपा प्रत्याशी का एजेंट दिनेश सीरवी दोपहर में लघुशंका के लिए बाहर आया।
 

वहां सरपंच पूनाराम फौजी व दो अन्य से उसकी तकरार हो गई। सरपंच व अन्य ने उस पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया। विवाद बढऩे पर सरपंच का पुत्र व जेएनवूयी छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी वहां आया और सीरवी को पीट दिया।
 

आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया
उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। बाद में पुलिस व अद्र्ध सैन्य दल के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। एजेंट ने भाजपा प्रत्याशी को इस बारे में अवगत कराया और जेएनवीयू छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसमें अध्यक्ष के पिता का नाम भी लिखा गया है।
 

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

Loksabha Election 2019- प्रत्याशी के पोस्टर लगी गाड़ी से मतदाताओं को प्रभावित करने की शिकायत, देखें वीडियो

प्रत्याशियों के समर्थकों के आमने-सामने होने से हुआ तनातनी का माहौल, जानिए क्या है पूरा मामला
लोकसभा चुनाव: बाड़मेर में दो पक्षों के बीच विवाद, एक जने के सिर पर आई चोट

Election 2019: इनके जज्बे को सलाम ! सात समंदर पार से कोटा वोट डालने आई ये महिला …
प्रत्याशी तक मनाने पहुंचे लेकिन नहीं मानी महिलाएं, ‘शराबबंदी नहीं तो वोट नहीं’

Hindi News / Jodhpur / JNVU छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी ने BJP के पोलिंग एजेंट को पीटा, केस दर्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.