जोधपुर

प्रत्याशियों के समर्थकों के आमने-सामने होने से हुआ तनातनी का माहौल, जानिए क्या है पूरा मामला

मण्डोर के फूलबाग क्षेत्र में मतदान केन्द्र का मामला

जोधपुरApr 29, 2019 / 09:23 pm

Harshwardhan bhati

प्रत्याशियों के समर्थकों के आमने-सामने होने से हुआ तनातनी का माहौल, जानिए क्या है पूरा मामला

जोधपुर. मण्डोर थानान्तर्गत फूलबाग स्थित मतदान केन्द्र के बाहर जोधपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्रसिंह शेखावत के सामने मुख्यमंत्री जिन्दाबाद के नारे लगने से सोमवार दोपहर तनातनी की स्थिति हो गई। पुलिस व क्षेत्रवासियों के अनुसार भाजपा प्रत्याशी शेखावत दोपहर में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ फूलबाग में विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र गए। वहां से निकलने पर कांग्रेस समर्थक कुछ युवक मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाने लगे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जवाब में मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके चलते तनातनी का माहौल होने लगा। पुलिस के साथ ही युवक कांग्रेस के जिला सचिव लक्ष्मणसिंह व पूर्व पार्षद मयंक देवड़ा ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। थानाधिकारी मनोज राणा भी मौके पर आ गए। हालांकि इस विवाद से मतदान में कोई व्यवधान नहीं हुआ।
उल्लेखनीय है कि लोकतंत्र के उत्सव में 48 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए जोधपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों ने 67.29 फीसदी मतदान किया। हालांकि विधानसभा चुनाव के मुकाबले तो यह कम है लेकिन लोकसभा चुनावों में इस संसदीय क्षेत्र का अब तक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है। 1971 में 62.51 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 2014 में जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में 62.22 प्रतिशत मतदान हुआ था। जो बढकऱ इस बार 67 प्रतिशत को पार कर गया। 5 प्रतिशत से अधिक की उछाल एक स्वस्थ लोकतंत्र की ओर इशारा करती है। कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण रहा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महामंदिर क्षेत्र की वर्धमान जैन स्कूल में परिवार के साथ वोट किया। उनके साथ कांग्रेस प्रत्याशी उनके पुत्र वैभव भी थे। वहीं केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री व भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्रसिंह शेखावत ने न्यू गवर्नमेंट स्कूल में मतदान किया।
ऐसे रहा गर्मी के साथ वोट का गणित
शुरुआत के दो घंटे में 11.28 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद सुबह 11 बजे तक 29.55 प्रतिशत लोग वोट डाले चुके थे। दोपहर एक बजे तक 46.88 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद पारा चढ़ा और मतदान प्रतिशत में थोड़ी कमी आई। दोपहर तीन बजे तक 56.76 प्रतिशत और शाम पांच बजे तक 64.57 प्रतिशत मतदान हुआ। अंतिम एक घंटे में 4 प्रतिशत मतदान हुआ।

Hindi News / Jodhpur / प्रत्याशियों के समर्थकों के आमने-सामने होने से हुआ तनातनी का माहौल, जानिए क्या है पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.