जोधपुर

जोधपुर मंडी लूट मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

महामंदिर थानान्तर्गत मण्डोर कृषि उपज मण्डी परिसर में बोलेरो कैम्पर में सवार चार-पांच नकाबपोश लुटेरों ने काली मिर्च व्यापारी पर हमला कर शुक्रवार रात सात लाख रुपए लूट लिए

जोधपुरAug 05, 2023 / 03:47 pm

Rakesh Mishra

जोधपुर। महामंदिर थानान्तर्गत मण्डोर कृषि उपज मण्डी परिसर में शुक्रवार रात हुई लूट के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं लूट में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की बोलेरो कैंपर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। बता दें कि शुक्रवार शाम बोलेरो कैम्पर में सवार चार-पांच नकाबपोश लुटेरों ने काली मिर्च व्यापारी पर हमला कर शुक्रवार रात सात लाख रुपए लूट लिए। अकेले व्यापारी ने प्रतिरोध किया और रुपए से भरा बैग नहीं छोड़ा तो लुटेरों ने चाकू से हाथ पर वार कर दिया और बैग लूटकर भाग गए। पुलिस नाकाबंदी के चलते लुटेरे शिकारगढ़ व पाबुपूरा के बीच बोलेरो कैम्पर छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने इस संबंध में धर्मेंद्र पुत्र खरताराम उम्र 20 साल, मुकेश पुत्र ओमाराम उम्र 22 साल और रणजीत पुत्र बाबूलाल उम्र 21 साल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आयुक्त जोधपुर पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि हर जगह नाकाबंदी देख दो आरोपी पाबुपुरा के पास गाड़ी छोड़कर घनी झाड़ियों में छिप गए। इसके बाद पुलिस ने पूरी रात सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद अलसुबह और पुलिस जाप्ता बुला ऑपरेशन सनराईज दि्तीय शुरु किया। इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। वहीं तीसरे अन्य को भी थोड़ी देर में पकड़ लिया। वहीं पुलिस के सर्च ऑपरेशन से डरे आरोपी भागने लगे और पत्थरों पर गिरने से हाथ और पांव में चोटें भी आईं। पुलिस ने बिना नंबर की बोलेरो कैंपर गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें

सालासर एक्सप्रेस से पकड़ा आर्मी का फर्जी कैप्टन, मिली ऐसी चीजें कि इंटेलिजेंस के भी उड़े होश

बता दें कि पुलिस व व्यापारियों ने बताया कि शिव शक्ति नगर गली-4 निवासी प्रेम बिड़ला की मण्डोर मण्डी परिसर में शिव शक्ति प्रोडक्टस नामक दुकान है, जहां काली मिर्च का व्यापार करते हैं। रात को वो दिनभर की एकत्रित राशि सात लाख रुपए बैग में रख बाइक पर घर के लिए रवाना हुए। दुकान से कुछ आगे मण्डी परिसर में बिना नम्बर की बोलेरो कैम्पर ने बाइक रुकवाई। नकाबपोश चार-पांच युवक नीचे उतरे और व्यापारी से मारपीट करने लगे। उन्होंने रुपए का बैग लूटने की कोशिश की, लेकिन अकेला व्यापारी लुटेरों से भिड़ गया।
यह भी पढ़ें

मल्टीप्लेक्स में 50 रुपए में बेची पानी की बोतल, अब ग्राहक को देने होंगे 25 हजार, 1 लाख का भी लगा जुर्माना

उन्होंने बैग को कसकर पकड़ लिया। तब लुटेरों ने चाकू या अन्य कोई धारदार हथियार निकाला और व्यापारी के हाथ पर वार कर दिया। लम्बा कट लगने से व्यापारी घायल हो गया और खून बहने लगा। इससे रुपए का बैग हाथ से छूट गया और लुटेरे सात लाख रुपए वाला बैग लूटकर भाग गए। घायल व्यापारी ने मण्डी परिसर में मित्र व पड़ोसी रमेश भण्डारी को फोन कर लूट व घायल होने की सूचना दी। रमेश तुरंत मौके पर पहुंचे। आस-पास के अन्य व्यापारी भी वहां आ गए। वे घायल व्यापारी को भदवासिया पुल के पास निजी अस्पताल में ले गए, जहां उपचार किया गया।
नाकाबंदी में बोलेरो लावारिस छोड़ी, खेत में भागे, घेराबंदी की

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमृता दुहन ने बताया कि वारदात का पता लगते ही नाकाबंदी कराई गई। लुटेरे पाबुपूरा की तरफ भागे थे, जहां चारों तरफ नाकाबंदी देख लुटेरे सुनसान जगह की तरफ भगाने लगे। इस दौरान वे बोलेरो लावारिस छोड़ आस-पास के खेतों से होकर भाग गए। पूर्वी जिले के अधिकांश अधिकारी व जवान मौके पर आए और पाबूपरा क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाश शुरू की। देर रात तक सर्च ऑपरेशन चल रहा था।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर मंडी लूट मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.