जोधपुर

सरकारी नौकरी की कोशिश करने वाली सोनल की एक छोटी सी शुरुआत ने बना डाला बिजनेस वुमन, आज पेंटिंग के मिल रहे 1 लाख रुपए

Businesswoman Success Story: जोधपुर की सोनल बताती हैं कि आज पेंटिंग्स के मुझे एक लाख रुपए तक मिल जाते हैं।

जोधपुरOct 28, 2024 / 02:35 pm

Supriya Rani

Business woman Success Story: सरकारी नौकरी की कोशिश करने वाली सोनल की एक छोटी सी शुरुआत ने उन्हें आज बिजनेस वुमन बना दिया है। जोधपुर की सोनल ने अपने शौक के चलते घर में ही पेंटिंग बनाना शुरू किया और अब यह उनकी आय का जरिया बन चुकी है। राजस्थानी और गुजरात की प्राचीन चित्रकला को पेंटिंग और लिपन आर्ट के जरिए समायोजित कर एक नए रूप में इनकी पेशकश को काफी जगह सराहना मिली है। सोनल की पेटिंग को जयपुर नगर निगम हैरिटेज के सभा भवन में शामिल किया गया है। साथ ही उनकी लिपन आर्ट कलाकृतियों को कई पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।

अन्य महिलाओं को भी सिखाती हैं

सोनल कहती हैं कि पहले मैं बोतल पर आर्ट बनाने का काम करती थी। मुझे किसी ने कहा कि तुम बहुत अच्छी पेंटिंग करती हो, इसे हार्डबोर्ड पर करना शुरू करो। तब मैंने सोचा कि क्यों न राजस्थानी और गुजराती कला को मिक्स किया जाए। फिर मैंने बनी-ठणी को नए रूप में हार्डबोर्ड पर पेश किया। इसके बाद मैंने इससे कई महिलाओं को जोड़ा। पहले मैं महज कुछ रुपयों में ही अपनी पेंटिंग्स बेचा करती थी। अब उन्हीं पेंटिंग्स के मुझे एक लाख रुपए तक मिल जाते हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी लिपन आर्ट को गुजरात, बैंग्लोर, गोवा के साथ आयरलैण्ड, लंदन आस्ट्रेलिया, फिलिपिंस के लोगों ने भी काफी पसंद किया है।

यह भी पढ़ें

Success Story: दिन-रात गैरेज में काम करते थे पिता, अब राजस्थान की बेटी को गूगल से मिला लाखों का जॉब ऑफर

Hindi News / Jodhpur / सरकारी नौकरी की कोशिश करने वाली सोनल की एक छोटी सी शुरुआत ने बना डाला बिजनेस वुमन, आज पेंटिंग के मिल रहे 1 लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.