ये है लास्ट डेट
उन्होंने कहा कि यदि उनका नंबर सूची में दिखाई देता है, तो उन्हें निकटतम बीएसएनएल के ग्राहक सेवा केंद्र (सरदारपुरा तारघर, मानजी का हत्था, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर) पर जाकर केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए। यदि कोई ग्राहक ऐसा करने में विफल रहता है तो उनकी सेवाएं 31 दिसंबर 2024 के बाद तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाएगी। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के आखिरी महीनों में प्रारंभ की गई एक करोड़ चिरंजीवी कार्ड धारक परिवारों की महिला मुखिया को इंटरनेट कनेक्टिविटी युक्त स्मार्टफोन के गारंटी कार्ड देने की योजना अभी भी जारी है या बंद कर दी गई है। अब मामले की सुनवाई 13 जनवरी को होगी।