जोधपुर

Rajasthan News : सीमा पर पहुंचे बीएसएफ डीजी, सुरक्षा का लिया जायजा, दिए निर्देश

Rajasthan News : सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल गुरुवार को जोधपुर स्थित बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय पहुंचे।

जोधपुरMar 29, 2024 / 01:22 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News : सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल गुरुवार को जोधपुर स्थित बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय पहुंचे। तीन दिवसीय इस दौर के दौरान वे सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेंगे।
उनके साथ बीएसएफ पश्चिमी कमान (चंडीगढ़) के विशेष महानिदेशक वाईबी खुरानिया भी आए। राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक मकरन्द देउस्कर ने उनकी जोधपुर में अगवानी की। इसके बाद फ्रंटियर मुख्यालय में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर राजस्थान फ्रंटियर की सामरिक सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
आवश्यक निर्देश दिए
उन्होंने मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दृढ़ उपायों तथा अभिनव पहलों को लागू करने की आवश्यकताओं पर भी जोर दिया। इसके बाद अग्रवाल ने बीएसएफ कैम्पस में भ्रमण करके नवचयनित जवानों से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें

IIT जोधपुर के वैज्ञानिकों का कमाल, अब कागज की स्ट्रिप से डायबिटीज टेस्ट, मोबाइल पर आएगी रिपोर्ट

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan News : सीमा पर पहुंचे बीएसएफ डीजी, सुरक्षा का लिया जायजा, दिए निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.