जोधपुर

राजस्थान के इस शहर में सस्ते सफर को लगेगा बड़ा झटका, अब झेलनी पड़ेगी प्राइवेट बसों की मनमानी

Jodhpur News: बस संचालक मंगलवार को अंतिम नोटिस देकर बसों को बंद कर देगा। अब इस पर आगे का निर्णय नगर निगम को लेना है। अगर बीआटीएस बसें बंद हो जाती हैं, तो यात्रियों को निजी सिटी बसों की मनमानी झेलनी पड़ेगी।

जोधपुरDec 17, 2024 / 08:19 am

Rakesh Mishra

फाइल फोटो

जोधपुर शहर के लोगों को सस्ती सुलभ यात्रा के लिए चार साल पहले शुरू की गई बीआरटीएस बसों की सेवा एक बार फिर बंद होने की कगार पर है। नगर निगम की ओर से बीआरटीएस बस संचालक को फंड उपलब्ध नहीं कराए जाने पर यह निर्णय लिया गया। बीआरटीएस बस के संचालक ने नगर निगम को फंड देने के लिए अभी तक दो बार नोटिस दिए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बस संचालक मंगलवार को अंतिम नोटिस देकर बसों को बंद कर देगा। अब इस पर आगे का निर्णय नगर निगम को लेना है। अगर बीआटीएस बसें बंद हो जाती हैं, तो यात्रियों को निजी सिटी बसों की मनमानी झेलनी पड़ेगी।

निगम ने नहीं किया भुगतान

बीआरटीएस बसों के संचालक प्रवीण पंवार ने बताया कि इन दिनों शहर में केवल 20 बसें ही चल रही थीं। 3 जुलाई को राज्य सरकार ने बसों के संचालन से संबंधित बकाया पैसा आवंटित कर दिया था। उसके बाद भी निगम ने भुगतान नहीं किया।

दो माह में शुरू करनी थी शेष बची हुई 19 बसें

बीआरटीएस बसों को संचालित करने वाले जोधपुर बस सर्विस लिमिटेड बोर्ड की बैठक 14 अगस्त हुई थी। बैठक में बीआरटीएस की सभी बसों का संचालन दो माह में करने के आदेश दिए गए।
अक्टूबर से शेष बची हुई 19 बसों को शुरू करना था, लेकिन अभी तक इन बसों को भी शुरू नहीं किया गया है। इसके चलते बसें खड़ी-खड़ी कंडम हो रही हैं। लेकिन निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

अभी दो रूट पर बसें

शहर में एम्स से आरटीओ ऑफिस तक 10 और चौपासनी से बनाड़ तक 10 बसें चलाई जा रही थीं। बता दें कि कुछ साल पहले जोधपुर बस सर्विस लिमिटेड की ओर से शहर में 39 बसों का संचालन शुरू किया था, लेकिन बीते एक साल से केवल 20 बसें ही दो रूट पर चल रही हैं।
यह भी पढ़ें

मरकर भी जिंदा रहेंगे 33 साल के विष्णु प्रसाद, दो अजनबियों को दी नई जिंदगी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान के इस शहर में सस्ते सफर को लगेगा बड़ा झटका, अब झेलनी पड़ेगी प्राइवेट बसों की मनमानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.