इम्फाल से लाई जा रही 20 करोड़ की ब्राउन शुगर जब्त
– ट्रक के केबिन में बने खुफिया बॉक्स में छुपा कर रखी थी 20.320 किलो ब्राउन शुगर- पीपाड़ व छोटी सादड़ी के तीन और तस्करों की भूमिका आई सामने
इम्फाल से लाई जा रही 20 करोड़ की ब्राउन शुगर जब्त,इम्फाल से लाई जा रही 20 करोड़ की ब्राउन शुगर जब्त
जोधपुर/शामगढ़. (मंदसौर)।
मंदसौर जिले की शामगढ़ थाना पुलिस ने मेलखेड़ा से गरोठ रोड पर संकरिया खेड़ी गांव के पास दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे अण्डर ब्रिज के पास ट्रक से 20.320 किलो ब्राउन शुगर (हेरोइन) (Brown shugar/Heroin) जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। तीन और तस्करों की भूमिका सामने आई है। जिनकी तलाश की जा रही है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत बाजार में 20 करोड़ रुपए आंकी गई है। (Drugs smuggling)
पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर अण्डर ब्रिज के पास नाकाबंदी की गई। संदिग्ध नजर आए एक ट्रक को रोका गया। ट्रक की तलाशी ली गई, लेकिन एकबारगी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। सूचना पुख्ता होने पर केबिन में तलाशी ली गई, जहां बने खुफिया बॉक्स में प्लास्टिक के चार पैकेट नजर आए। जिनमें 20.320 किलो ब्राउन शुगर (हेरोइन) निकली। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर ट्रक चालक जोधपुर जिले में करवड़ थानान्तर्गत नेतड़ा गांव निवासी कालूसिंह पुत्र जालमसिंह भाटी को गिरफ्तार किया गया। ट्रक भी जब्त किया गया है।
प्रतापगढ़ और जोधपुर में होनी थी सप्लाई
ट्रक चालक कालूसिंह से प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि वो मणिपुर के इम्फाल से मादक पदर्थ लेकर आ रहा था। जिसकी सप्लाई प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में होनी थी। वहीं, यह भी आशंका है कि ड्रग्स जोधपुर ले जाई जानी थी। ड्रग्स को मंगाने व सप्लाई करने के पीछे जोधपुर में पीपाड़ सिटी निवासी बंटी, छोटी सादड़ी निवासी रफ्तार व महावीर माली की भी भूमिका सामने आई है। इन तीनों की तलाश की जा रही है।
Hindi News / Jodhpur / इम्फाल से लाई जा रही 20 करोड़ की ब्राउन शुगर जब्त