लूनी थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम डीएसटी की मदद से लूनी कस्बे में एक युवक से एक देसी पिस्तौल व मैग्जीन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि कस्बे में रहने वाले मनीष कुमार के पास अवैध पिस्तौल होने की सूचना मिली। डीएसटी ने तलाश के बाद मनीष को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल व मैग्जीन मिली। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लूनी कस्बे में बिश्नोइयाें का बास निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि उसने दो-ढाई साल पहले शौक के लिए एक ट्रक चालक से 35 हजार रुपए में यह पिस्तौल खरीदी थी। जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।