किशोर की हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग
राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत जैसलमेर हाईवे पर केरू में बाबा रामदेव मंदिर के पास किशोर का संदिग्ध हालात में शव मिलने के मामले में अब तक कोई कार्रवाई न होने पर दशनाम गोस्वामी समाज संस्थान देहात मण्डल ने रोष व्यक्त किया। संस्थान के बैनर तले ग्रामीणों ने पुलिस कमिश्नर व जिला कलक्टर कार्यालय में बुधवार को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की। संस्थान के अध्यक्ष गोविंदपुरी ने बताया कि गत रविवार सुबह केरू निवासी चेतन गिरी (14) का शव मिला था। उसकी हत्या कर शव हाईवे किनारे फेंका गया था। पुलिस ने अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं की है। इसको लेकर समाज के लोग व ग्रामीण अरना-झरना में समाज के भवन में एकत्रित हुए, जहां आमसभा में हत्याकाण्ड पर रोष व्यक्त किया गया। वहां से सभी पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। समाज ने हत्याकाण्ड की निष्पक्ष जांच, परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की। इस अवसर पर गोविंदपुरी, धन्नापुरी, अशोक भारती, कैलाशपुरी, संतोषपुरी, जसपुरी आदि मौजूद रहे।