जोधपुर

वसुंधरा राजे और किरोड़ी मीणा के बजट भाषण में नहीं दिखने पर राठौड़ का बड़ा बयान, जानें क्या कुछ बोले?

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में बजट भाषण के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और मंत्री पद छोड़ने वाले किरोड़ी लाल मीणा की गैरमौजूदगी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जोधपुरJul 11, 2024 / 12:10 pm

Anil Prajapat

Rajasthan Politics : जोधपुर। राजस्थान विधानसभा में बजट भाषण के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और मंत्री पद छोड़ने वाले किरोड़ी लाल मीणा की गैरमौजूदगी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी बीच दोनों नेताओं के बुधवार को विधानसभा में नहीं दिखने पर बीजेपी के दिग्गज नेता ने बड़ा बयान दिया है। दूसरी ओर सियासी गलियारों में चर्चा है कि वसुंधरा और किरोड़ी मीणा नाराजगी के चलते सत्ता और संगठन से दूरी बनाने में लगे हुए है। हालांकि, बीजेपी का दावा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है।
पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि किरोड़ी लाल मीणा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बजट भाषण के दौरान क्यों नहीं दिखाई दिए थे। जोधपुर दौरे पर पहुंचे राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा अनुभवी नेता हैं। लोकसभा चुनाव से पहले किए गए वादे को निभाते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा दिया। लेकिन, हम सभी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाएं।
उन्होंने कहा कि हम भी किरोड़ीलाल मीणा से आग्रह करेंगे कि वो अपना इस्तीफा वापस लें। हालांकि, विधानसभा नहीं पहुंचने के पीछे नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है। प्रदेश के किसानों को किरोड़ी की आवश्यकता है। विधानसभा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि वे निजी कार्यों में व्यस्त होने के कारण नहीं विधानसभा में नहीं आ पाई थी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: बजट से पहले वसुंधरा राजे से मिले सीएम भजनलाल, जानें एक घंटे तक चली मंत्रणा के क्या मायने?

विधानसभा में विपक्ष ने कहा था-किरोड़ी कहां हैं

बता दें कि विधानसभा में भजनलाल सरकार ने बुधवार को अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया था। इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल मीणा की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही थी। हालांकि, स्वास्थ्य खराब होने के चलते पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी विधानसभा में नहीं आए थे। किरोड़ी के विधानसभा में नहीं आने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज भी कसा था। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने वित्तमंत्री के कृषि बजट पढ़ते समय सहित कई मौकों पर कहा था कि कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना सदन में मौजूद नहीं हैं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में रफ्तार ने बरपाया कहर, दो सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत

Hindi News / Jodhpur / वसुंधरा राजे और किरोड़ी मीणा के बजट भाषण में नहीं दिखने पर राठौड़ का बड़ा बयान, जानें क्या कुछ बोले?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.