पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि किरोड़ी लाल मीणा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बजट भाषण के दौरान क्यों नहीं दिखाई दिए थे। जोधपुर दौरे पर पहुंचे राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा अनुभवी नेता हैं। लोकसभा चुनाव से पहले किए गए वादे को निभाते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा दिया। लेकिन, हम सभी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाएं।
उन्होंने कहा कि हम भी किरोड़ीलाल मीणा से आग्रह करेंगे कि वो अपना इस्तीफा वापस लें। हालांकि, विधानसभा नहीं पहुंचने के पीछे नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है। प्रदेश के किसानों को किरोड़ी की आवश्यकता है। विधानसभा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि वे निजी कार्यों में व्यस्त होने के कारण नहीं विधानसभा में नहीं आ पाई थी।
यह भी पढ़ें