गहलोत ने कहा कि वे बीमार थे। इसलिए गेप हो गया। अब वे निरंतर जोधपुर के दौरे करते रहेंगे। समारोह में वक्ताओं के संबोधन से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसमें लंगा-मांगणियार कलाकारों ने राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति दी।
फिसल गई जुबान
समारोह में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की जुबान फिसल गई। उन्होंने दीपावली स्नेह मिलन समारोह को होली स्नेह मिलन समारोह बोलते हुए अपनी बात रखी। हालांकि उन्होंने इस गलती को यह कहते हुए सुधारा कि गहलोत आते हैं तो हम अतिउत्साहित हो जाते हैं और हम आगे निकल जाते हैं। दीपावली से सीधे होली तक पहुंच जाते हैं।
थोड़ा-थोड़ा राज सबके हिस्से में दो
कांग्रेस नेता करण सिंह उचियारड़ा ने कहा, हमारी सरकार आए तो पूर्व मुख्यमंत्री सभी के हिस्से में थोड़ा-थोड़ा राज दो। हर कोई आपसे उम्मीद लगाए बैठा है। पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा, गहलोत ही एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने जमीनी कार्यकर्ताओं को पहचान दी। इसके अलावा भोपालगढ़ विधायक गीता बरवड़, पूर्व विधायक महेंद्र विश्नोई, किसनाराम, पूर्व राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल, देहात कांग्रेस अध्यक्ष हीराराम मेघवाल, दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने समारोह को संबोधित किया।