जोधपुर

राजस्थान में इस संस्थान का बड़ा फैसला, ऐसी रील्स बनाई तो कर दिया जाएगा सामाजिक बहिष्कार

Jodhpur News: समारोह में एक प्रस्ताव पारित किया गया कि समाज की जो महिला-पुरुष सोशल मीडिया पर शराब व अभद्र रील्स बनाते हैं, उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

जोधपुरOct 15, 2024 / 08:12 am

Rakesh Mishra

Jodhpur News: वीर शिरोमणि राव जयमल मेड़तिया संस्थान जोधपुर की ओर से राव जयमल मेड़तिया का 517वीं जयन्ती समारोह बीजेएस स्थित शिव मंदिर पार्क में आयोजित किया गया। समारोह में एक प्रस्ताव पारित किया गया कि समाज की जो महिला-पुरुष सोशल मीडिया पर शराब व अभद्र रील्स बनाते हैं, उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ. रामसिंह चण्डालिया ने बताया कि समाज के पुरुष-महिलाएं, जो इंटरनेट का उपयोग करते है, उनसे इंटरनेट व सोशल मीडिया पर समाज के नौनिहालों व युवाओं के शिक्षा व कॅरियर हित में करने की अपील की गई। बिजोलई धाम के संत सोमेश्वर गिरि ने कहा कि बच्चे की शिक्षा मां के गर्भ से शुरू होनी चाहिए और उसे शौर्यवान राष्ट्र भक्त बनाना चाहिए। मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने वीर जयमल की जीवनी के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ. भूपेन्द्र सोढ़ा ने संस्कृत पर शोध करने पर 31 हजार रुपए देने की घोषणा की। हेमंत सांखला ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर व्याख्यान दिया।

प्रतिभाओं का सम्मान

संस्थान के सचिव शम्भूसिंह मेड़तिया ने बताया कि समारोह में विभिन्न क्षेत्र उल्लेखनीय कार्य करने वाली समाज की चालीस प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मेड़ता में राव दूदा की प्रतिमा में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें डॉ.गोविंदसिंह चुई, शंकर सिंह भादवा व भगवान सिंह लीलिया को तलवार भेंट कर सम्मानित किया।
भजन संध्या बसंत धाम के गादीपति जब्बर सिंह राजपुरोहित ने जयमल कल्ला के वीरता पर भजन गायन कर सबको मंत्र मुग्ध किया। इस अवसर पर राव दूदा, राव वीरमदेव, राव जयमल, मीरा व फूल कंवर के चरित्र सम्बंधित व्याख्यान, इतिहास वाचन, दोहा वाचन, भजन, चरित्र वर्णन, कविता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: राजस्थान सहित 6 राज्यों से गायब हो रहे गधे, रिपोर्ट में खुलासा, चीन से निकला चौंकाने वाला कनेक्शन

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान में इस संस्थान का बड़ा फैसला, ऐसी रील्स बनाई तो कर दिया जाएगा सामाजिक बहिष्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.