जोधपुर

सावधानः Biparjoy Storm से घबराया इंडियन रेलवे, इतनी ट्रेनों को कर दिया रद्द

बिपरजॉय तूफान (Biparjoy Storm) के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक दर्जन ट्रेनों का संचालन 16 व 17 जून को रद्द कर दिया है

जोधपुरJun 16, 2023 / 10:17 am

Rakesh Mishra

जोधपुर। बिपरजॉय तूफान (Biparjoy Storm) के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक दर्जन ट्रेनों का संचालन 16 व 17 जून को रद्द कर दिया है। रेलवे ने जोधपुर, बाड़मेर से चलने वाली ट्रेनों को गुरुवार शाम को रद्द करने का निर्णय किया है। इसके तहत गाड़ी संख्या 04841 जोधपुर – भिलड़ी, 04842 भिलड़ी जोधपुर, 14893 जोधपुर पालनपुर, 14894 पालनपुर जोधपुर, 04881 बाडमेर मुनाबाव, 04882 मुनाबाव बाडमेर, 14895 जोधपुर बाडमेर, 14896 बाड़मेर जोधपुर, 04839 जोधपुर बाडमेर, 04840 बाडमेर जोधपुर, 04843 जोधपुर बाड़मेर, 04844 बाड़मेर जोधपुर अगले दो दिन तक नहीं चलेगी। इनके अतिरिक्त चलने वाली अन्य ट्रेनें चलेंगी।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: आज रौद्र रूप दिखाएगा चक्रवाती तूफान, रेड अलर्ट जारी, इस रफ्तार से चलेंगी तूफानी हवाएं

वहीं बिपरजॉय (Biparjoy Storm) को लेकर जोधपुर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया। जिले के सभी उपखंड स्तर पर गुरुवार को उपखंड अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें की। इसके अलावा प्रशासन ने जिले के हजारों लोगों को बल्क एसएमएस कर अगले 24 घंटे में 55 किमी रफ्तार से हवा चलने की आशंका के दौरान सावचेत बरतने की अपील की है।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग का एक और अलर्ट जारी, यहां होगी बहुत भारी बारिश

इसके अलावा पूरे दिन विभिन्न विभागों से समन्वय कर तैयारियां जांची गई। देर शाम को एसडीआरएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल भी जोधपुर पहुंच गए। सोनवाल ने बताया कि इस तूफान (Biparjoy Storm) को ध्यान में रखते हुए पूरे संभाग के लिए 11 टीमें तैनात की गई है। इनमें पाली में दो, जालोर में तीन, सिरोही में दो, बाड़मेर में दो एवं जोधपुर व जैसलमेर में एक एक टीम तैनात की गई है। प्रत्येक टीम में दस लोग हैं।

Hindi News / Jodhpur / सावधानः Biparjoy Storm से घबराया इंडियन रेलवे, इतनी ट्रेनों को कर दिया रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.