जोधपुर

सावधान! चोर गड़ाए हुए है नजरें, मौका मिलते ही गाड़ी उड़ा रफूचक्कर हो रहे

बीते चौबीस घंटे में अलग-अलग पुलिस थानों में बाइक चोरी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं।

जोधपुरJun 23, 2023 / 09:43 am

Rakesh Mishra

जोधपुर. बाइक चोरों ने शहर के लोगों की नाक में दम कर रखा है। बीते चौबीस घंटे में छह लोगों की बाइक चोरी हो गई। कोई खाना खाने गया था तो कोई पढऩे। किसी को सरकारी काम था तो कोई स्टेडियम में मिलने गया। काम खत्म होने के बाद बाहर आकर देखा तो सभी की बाइक गायब मिली। बीते चौबीस घंटे में अलग-अलग पुलिस थानों में बाइक चोरी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं।
यह भी पढ़ें

बस एक टिफिन ने 1 लाख रुपए के इनामी हार्डकोर अपराधी विक्रमसिंह नांदिया को पहुंचाया सलाखों के पीछे, जानिए कैसे



– जाजीवाल विश्नोइयान निवासी सहीराम विश्नोई काम से तहसील कार्यालय आया और यहां बाइक खड़ी की। वापस आकर देखने पर बाइक गायब मिली। उदयमंदिर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

– कन्हैया नगर शिकारगढ निवासी इन्द्रसिंह चौहान उम्मेद स्टेडियम आया। स्टेडियम के बाहर खड़ी बाइक को कोई चुरा ले गया। उदयमंदिर थाने में मुकदर्जा दर्ज हुआ।

– रेलवे डीएस क्वार्टर रोटरी चौराहे पर रहने वाले बलराम जाट वेजिटेरियन रेस्टोरेंट रातानाडा पर खाना खाने गया। बाहर बाइक खड़ी की। खाना खाकर बाहर आने पर बाइक गायब मिली। रातानाडा थाने में मामला दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने 6 जिलों में कराई झमाझम बरसात, लेकिन 7 जिलों को अभी भी है इंतजार

– बैंक कर्मचारी रामनिवास सोलंकी ने खांगटा अस्पताल बनाड़ रोड़ गया और बाइक खड़ी की। यहां भी कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक चुरा ले गया। बनाड़ थाने में मामला दर्ज।

– केके कॉलोनी बासनी प्रथम चरण निवासी गोपालसिंह भूजल विभाग गया। बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज।
– मधुबन हाउसिंग बोर्ड निवासी गणपतसिंह स्टूडेंट लाइब्रेरी सरस्वती नगर आया। बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चुरा ले गया। भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज।

– बरना निवासी भगवानसिंह ने रात को ट्रोमा सेंटर बिलाड़ा गया था। ट्रोमा सेंटर के बाहर खड़ी बाइक अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गया। बिलाड़ा थाने में मामला दर्ज।

Hindi News / Jodhpur / सावधान! चोर गड़ाए हुए है नजरें, मौका मिलते ही गाड़ी उड़ा रफूचक्कर हो रहे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.