scriptRajasthan News: गांव से प्राइवेट बस में बैठकर Jodhpur आते थे ये शातिर, फिर कर देते थे ऐसा कांड | Bike thief arrested in Jodhpur, stole 60 bikes in 4 months | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan News: गांव से प्राइवेट बस में बैठकर Jodhpur आते थे ये शातिर, फिर कर देते थे ऐसा कांड

Jodhpur News: पुलिस ने 500 सीसीटीवी कैमरों की मदद से किया खुलासा, सभी बरामद 20 बाइक एक विशेष कम्पनी की

जोधपुरJul 04, 2024 / 11:17 am

Rakesh Mishra

Jodhpur News: महामंदिर पुलिस थाना को बाइक चोरों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बीते 4 महीने में 60 बाइक चोरी का खुलासा करते हुए दो चोर और दो चोरी की बाइक खरीदने वालों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से फिलहाल 20 बाइक बरामद की गई है, जो शहर के अलग-अलग हिस्सों से चुराई गई। बाइक चुराने वाले दोनों चोर बड़े शातिर है। अपने गांव से प्राइवेट बस में बैठकर जोधपुर आते थे और यहां भीड़भाड़ वाली जगह पर बाइक चुराकर बाइक से गांव चले जाते। गांव में किसी को औने-पौने दाम पर बाइक बेच देते थे। ये सब अय्याशी और नशे के लिए करते। न्यायालय ने चारों को पुलिस को 3 दिन के रिमाण्ड पर सौंपा है।

चोर से 12 और खरीदार से 8 बाइक बरामद की गईं

पुलिस ने मामले में जोधपुर के फलोदी के भीकमकोर गांव निवासी कुशाल (25) पुत्र ओमप्रकाश दमामी निवासी और भीकमकोर के ही राकेश (20) पुत्र जवरीलाल वाल्मिकी को गिरफ्तार किया। ये दोनों ही मुख्य आरोपी हैं, जो बाइक चुराते थे। पुलिस ने दोनों के पास से 12 बाइक बरामद की। इनकी निशानदेही पर दो बाइक खरीदार मथानियां के क्रिमसरिया कला निवासी प्रेमाराम भाकर (22) पुत्र पुखराज भाकर और ओसियां के विगमी नेवरारोड निवासी केवलराम (24) पुत्र पोखरराम जाट को पकड़ा। दोनों के पास से आठ बाइकें बरामद की हैं। अब इनसे और पूछताछ की जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्र में जाकर नाकाबंदी की

महामंदिर पुलिस थानाधिकारी शिवलाल ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शहर में लगातार चोरी हो रही बाइक को देखते हुए घटनास्थल से लेकर भागने वाले रास्तों पर 500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इसके बाद मुखबिरों की मदद ली गई। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में जाकर नाकाबंदी करके दोनों चोरों कुशाल और राकेश को पकड़ा गया। दोनों मजदूरी करते हैं और हायर सैकेण्डरी पास है। इस कार्यवाही में प्रकाश, बंशीलाल और रतनलाल कांस्टेबल का विशेष योगदान रहा।

मास्टर की उपयोग करते थे

पुलिस ने फिलहाल बीस बाइक बरामद की है। चोर बाइक चुराने के लिए मास्टर की उपयोग करते थे और बाइक का ताला तोड़ते थे। अगर बाइक में कोई अल्टरनेट लॉक हो तो वह काफी सुरक्षित हो सकती है।

Hindi News/ Jodhpur / Rajasthan News: गांव से प्राइवेट बस में बैठकर Jodhpur आते थे ये शातिर, फिर कर देते थे ऐसा कांड

ट्रेंडिंग वीडियो