कैलाश मांजू व विक्रमसिंह नांदिया से जुड़ी बड़ी खबर, पुलिस ने लिया यह निर्णय…
– गैंगवार में युवक पर फायरिंग के बाद से फरार है विक्रमसिंह
जोधपुर।
जिले के हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू व विक्रमसिंह नांदिया एक-दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं। लम्बे समय से पुलिस को दोनों हार्डकोर की तलाश है, लेकिन दोनों पकड़ से दूर हैं। ऐसे में दोनों की गिरफ्तारी पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। (Kailash manju v/s Vikram Singh nandia)
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने अलग-अलग आदेश जारी कर मूलत: भाटेलाई पुरोहितान हाल मानसरोवर कॉलोनी निवासी कैलाश मांजू (43) पुत्र रामचन्द्र बिश्नोई और नांदिया हाल चौहाबो निवासी विक्रमसिंह पुत्र हुकमसिंह पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस कमिश्नर की ओर से दोनों पर घोषित 10-10 हजार रुपए इनाम को निरस्त किया गया है।
कई बार हो कर चुके हैं एक-दूसरे पर फायरिंग
लाखों रुपए के लेन-देन को लेकर कैलाश मांजू व हिस्ट्रीशीटर दिनेश बंबानी में बरसों पुरानी रंजिश है। कैलाश मांजू ने दिनेश पर दो बार फायरिंग करवाई थी, लेकिन वह बच गया था। सुरक्षा के लिहाज से दिनेश अपने साथ विक्रमसिंह को रखता है। इससे मांजू की विक्रम सिंह से भी रंजिश है। दोनों एक-दूसरे पर चार-पांच बार गोलियां चला चुके हैं।
Hindi News / Jodhpur / कैलाश मांजू व विक्रमसिंह नांदिया से जुड़ी बड़ी खबर, पुलिस ने लिया यह निर्णय…