जोधपुर

Big Crime: ASI ने बगैर हेलमेट युवती का हाथ पकड़कर रोका, नशे में थाने पहुंचा तो गिरफ्तार

– तीन दिन चक्कर लगाने के बाद दर्ज की एफआइआर, एएसआइ लाइन हाजिर, चार्जशीट की तैयारी

जोधपुरJul 17, 2024 / 11:23 pm

Vikas Choudhary

एएसआइ अमित मीणा

जोधपुर.
रातानाडा थानान्तर्गत लोको रोड पर सरकारी बाइक पर सवार यातायात पुलिस के एएसआइ अमित मीणा ने बिना हेलमेट मोपेड चला रही युवती को रोका और हाथ पकड़कर चाबी निकाल ली। इतना ही नहीं, उसने चार-पांच हजार रुपए भी मांगे। युवती के इनकार करने पर मामला बढ़ने लगा तो आस-पास के लोग जमा हो गए और फिर रातानाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती की मोपेड को टक्कर मारकर निकल गया। इतना ही नहीं, तीन दिन थाने के चक्कर लगाने के बाद बुधवार को एफआइआर दर्ज की गई। एएसआइ शराब के नशे में थाने पहुंचा तो गिरफ्तार कर लिया गया। उसे लाइन हाजिर कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।
सरदारपुरा निवासी निकिता जैन ने बताया कि रातानाडा में उसका ब्यूटी पार्लर है, जहां काम समाप्ति के बाद वह 15 जुलाई की रात नौ बजे मोपेड पर घर के लिए रवाना हुई थी। उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था। लोको रोड पर सरकारी बाइक सवार एएसआइ वर्दी में आया और युवती को रुकने के लिए आवाज लगाई। कुछ आगे जाकर उसने बाइक आगे लगाकर युवती को रोका। युवती का आरोप है कि एएसआइ ने हेलमेट न पहना होने पर पांच हजार रुपए मांगे। न देने पर मोपेड की चाबी मांगी। उसने चाबी नहीं दी तो एएसआइ ने हाथ पकड़कर दूर हटाया और चाबी निकालने लगा। इस बीच, आस-पास के लोग वहां आ गए। युवती ने अपने परिचितों को फोन कर जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

युवती की मोपेड को टक्कर मारी

रातानाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो एएसआइ आवेश में आकर युवती की मोपेड को टक्कर मारकर मौके से रवाना हो गया। युवती ने उसके खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने दर्ज नहीं की। दो दिन तक युवती एफआइआर दर्ज करने के लिए थाने के चक्कर लगाती रही, लेकिन विभाग की बदनामी की आशंका से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच, बुधवार को आला अफसर तक मामला पहुंचा तो पुलिस हरकत में आई। थानाधिकारी प्रदीप डांगा का कहना है कि युवती की तरफ से एएसआइ अमित मीणा के खिलाफ रुपए मांगना, मोपेड को टक्कर मारने का मामला दर्ज किया गया है। उप निरीक्षक भंवरसिंह को जांच सौंपी गई है।

बुलाया तो नशे में थाने आया एएसआइ

युवती की शिकायत पर जांच करने के लिए पुलिस ने एएसआइ अमित मीणा को रातानाडा थाने बुलाया। कुछ देर बाद ही एएसआइ थाने पहुंच गया, लेकिन वह शराब के नशे में था। पुलिस ने उसकी जांच करवाई तो 179एमएल शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय व यातायात शरद चौधरी ने एएसआइ को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

वर्जन…

‘एडीसीपी (यातायात) को भेजकर जानकारी ली गई। एएसआइ का रिजर्व पुलिस लाइन तबादला किया गया है। विभागीय जांच के बाद उसे अलग से चार्जशीट दी जाएगी।’

– शरद चौधरी, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) जोधपुर

Hindi News / Jodhpur / Big Crime: ASI ने बगैर हेलमेट युवती का हाथ पकड़कर रोका, नशे में थाने पहुंचा तो गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.