बनाड़ थाना पुलिस ने प्रभात नगर में सेवानिवृत्त कर्मचारी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसाने की धमकियां देकर डिजिटल अरेस्ट कर 1.84 करोड़ रुपए ऐंठने के मामले में गुजरात के अहमदाबाद से बैंक के एक खाता धारक को गिरफ्तार किया। उसके खाते में 75 लाख रुपए जमा कराए गए थे और बदले में उसे 1.50 लाख रुपए कमीशन दिया गया था। पुलिस ने अलग-अलग खाताें में जमा 47.34 लाख रुपए फ्रीज करवाए हैं।
थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि प्रकरण में डिजिटल अरेस्ट कर 11 चेक से 10 बैंक खातों में 1,84,50,000 रुपए जमा करवाए गए थे। खाता नम्बर की जांच के आधार पर कुछ संदिग्धों की पहचान की गई। इनको पकड़ने के लिए एसआइराजूराम की अगुवाई में कांस्टेबल प्रकाश चौधरी व राजेन्द्र की टीम अहमदाबाद भेजी गई, जहां साइबर सैल के एएसआइ राकेशसिंह व जितेन्द्रसिंह की मदद से तलाश कर अहमदाबाद निवासी पटेल सागर उर्फ भरत कुमार 35 पुत्र भरतलाल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में ठगी के 75 लाख रुपए खाते में जमा होना कबूला। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।कोर्ट में पेश करने पर उसे रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह से जुड़ा हुआ है और उससे अन्य बदमाशों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।