scriptराजस्थान में बड़ा हादसा, ओवरब्रिज पर ट्रेलर ने तीन दोस्तों की जान ली | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान में बड़ा हादसा, ओवरब्रिज पर ट्रेलर ने तीन दोस्तों की जान ली

जानलेवा बाइपास: डीपीएस बाइपास पर जुणावों की ढाणी के पास ओवरब्रिज पर हादसा

जोधपुरDec 07, 2024 / 12:15 am

Vikas Choudhary

3 man died

पुलिस स्टेशन चौपासनी हाउसिंग बोर्ड।

जोधपुर.

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत डीपीएस बाइपास स्थित जुणावों की ढाणी के पास ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार व लापरवाही से गलत दिशा में आए ट्रेलर की चपेट से बाइक सवार तीनों दोस्तों की मौत हो गई। ट्रेलर मौके पर ही छोड़कर चालक फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार तिंवरी तहसील में जेलू गांव निवासी विनोद पुत्र जस्साराम मेघवाल अपने साथी रूघाराम व मांगूसिंह के साथ गुरुवार रात पौने एक बजे बाइक पर सांगरिया से डीपीएस की तरफ आ रहे थे। विनोद बाइक चला रहा था। जुणावों की ढाणी के पास ओवरब्रिज पर पहुंचे तो गलत दिशा से तेज रफ्तार और लापरवाही से आए ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। विनोद (23) पुत्र जसाराम और जेलू गांव में इंदों का बास निवासी मांगूसिंह (25) पुत्र गेनसिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। रूघाराम गंभीर घायल हो गया। वहां से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल को एम्स भिजवाया, जहां इलाज के दौरान गगाड़ी में मेघवालों का बास निवासी रूघाराम (22) पुत्र गोपाराम मेघवाल की भी मौत हो गई।
मृतक के परिजन एमडीएम अस्पताल पहुंचे। विनोद के बड़े भाई राजूराम ने ट्रेलर चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस ने ट्रेलर कब्जे में लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई के बाद तीनों शव परिजन को सौंपे।

रेस्टोरेंट और हैण्डीक्राफ्ट सामान पैक करते थे मृतक

पुलिस का कहना है कि तीनों मृतक आपस में दोस्त थे और जोधपुर में मजदूरी करते थे। मृतक विनोद चोखा में सूलिया बाग स्थित रेस्टोरेंट में व्यवस्थापक था। जबकि रुघाराम और मांगूसिंह कंटेनर में जाने वाले हैण्डीक्राफ्ट सामान पैक करने का कार्य करते थे।

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान में बड़ा हादसा, ओवरब्रिज पर ट्रेलर ने तीन दोस्तों की जान ली

ट्रेंडिंग वीडियो