बोरानाडा थानान्तर्गत बाड़मेर हाईवे पर भाण्डू गांव के पास मंगलवार दोपहर सवा तीन बजे कार व ट्रेलर की भिड़ंत में कार में सवार दम्पती व मां की मौत हो गई। हादसे में दादा, पोता व पोती भी घायल हो गए। इनमें दादा व पोती की हालत गंभीर बताई जाती है।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) आनंदसिंह राजपुरोहित के अनुसार नागौर जिले में मेड़ता सिटी निवासी कैलाश सैन अपने पुत्र रमेश और परिवार के साथ कार से बालोतरा जिले में जसोल माता के दर्शन करने गए थे। दर्शन के बाद मेड़ता सिटी लौट रहे थे। रमेश कार चला रहा था। बाड़मेर हाईवे पर भाण्डू से आधा किमी जोधपुर की तरफ पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार व लापरवाही से आए ट्रेलर से कार की भिड़ंत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर काफी दूर तक कार को घसीटते ले गया। फिर सड़क से उतरने के बाद कार व ट्रेलर पलट गए। कार चकनाचूर हो गई। आस-पास के लोग मौके पर जमा हुए और काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। लेकिन तब तक मेड़ता सिटी निवासी चालक रमेश (28) पुत्र कैलाश सैन की मृत्यु हो चुकी थी।
गंभीर घायल पार्वती, इन्द्रा, गर्वित, खुशी, कैलाश और सुमित को वहां से निकल रहे वाहनों की मदद से एम्स ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में पार्वती (26) पत्नी रमेश व इन्द्रा (48) पत्नी कैलाश की मृत्यु हो गई। घायल गर्वित (4) पुत्र रमेश, खुशी (4) व दादा कैलाश (48) पुत्र जयवरीलाल को एम्स में भर्ती कराया गया है। इनमें से कैलाश व पोती खुशी की हालत गंभीर बताई जाती है। हेड कांस्टेबल करनाराम व अन्य पुलिसकर्मी एम्स पहुंचे और परिजन को सूचित कर शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं।