जोधपुर

चक्रवाती तूफान ने देश के सबसे बड़े प्रोजेक्ट भारतमाला परियोजना को तिनके की तरह उड़ाया, किसान हुए बेहाल

उपखंड क्षेत्र के रतानिया की ढाणी के पास की सड़क जगह जगह से पानी के साथ बह गई

जोधपुरJun 20, 2023 / 01:31 pm

Rakesh Mishra

ओसियां। देश के सबसे बड़े प्रोजेक्ट की भारतमाला परियोजना की सड़क बिपरजॉय के तूफानी वेग और बारिश को नहीं झेल सकी और तिनके की तरह बिखर गई। बारिश से अमृतसर से जामनगर तक बनाई सड़क के निर्माण की गुणवत्ता में हुई अनदेखी की पोल खोल कर रख दी। उपखंड क्षेत्र के रतानिया की ढाणी के पास की सड़क जगह जगह से पानी के साथ बह गई। निर्माण करने वाली कंपनी ने तुरंत प्रभाव से सड़क को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया, लेकिन लीपापोती कर ठीक करने से वापस बारिश में बह जाने की आंशका बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

मानसून से पहले ही चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने कर दिया ऐसा बड़ा कमाल, देखें अब तक की सबसे अपडेट रिपोर्ट

किसान की फसल डूबी

किसान ताजा राम के खेत में भारतमाला सड़क टूटने से खेत में ढकी प्याज की फसल पर पानी कहर बरपा और खेत में ढकी साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया। भारतमाला के रन कट से खेतों में पानी आ गया, जिसमें आस पास के खेत तालाब में तब्दील हो गए। खेत में ढकी प्याज को फसल पूरी तरह से डूब गई।इससे किसानों को प्याज सड़ने का डर सता रहा हैं।
यह भी पढ़ें

ये कैसी अनदेखीः हर बारिश में महीनों तक सीवरेज के पानी में डूबे रहते हैं महादेव, भक्तों में गुस्सा


खेतों में पानी के साथ आई मिट्टी से पानी की पाइप लाइन व फव्वारा सेट दब गए। कंपनी के एसपीएम सुधीर शर्मा ने बताया है कि ज्यादा बारिश से सड़क टूट कर बह गई है। सुबह तक सही करवा दी जाएगी। हालांकि गुस्साए किसानों ने सोमवार सुबह रास्ता बंद करवा कर नाराजगी जताई तथा प्रदर्शन किया। यह गतिरोध देर रात तक बना रहा। गुस्साए किसान कम्पनी के कर्मचारियों को बुलाने पर अड़े हुए थे, लेकिन कम्पनी के कर्मचारी नहीं पहुंचे।

Hindi News / Jodhpur / चक्रवाती तूफान ने देश के सबसे बड़े प्रोजेक्ट भारतमाला परियोजना को तिनके की तरह उड़ाया, किसान हुए बेहाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.