scriptयात्रियों को मिलेगी सुविधा, आज चलेगी ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा रूट | Bhagat Ki Kothi-Coimbatore Festival Special Train today | Patrika News
जोधपुर

यात्रियों को मिलेगी सुविधा, आज चलेगी ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा रूट

Festival Special Train: ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से भगत की कोठी से कोयंबटूर रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी।

जोधपुरApr 07, 2024 / 10:47 am

Rakesh Mishra

bhagat_ki_kothi-coimbatore_festival_special_train.jpg
Festival Special Train: ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से भगत की कोठी से कोयंबटूर रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से समदड़ी-जालोर-भीनमाल के रास्ते कोयंबटूर तक रविवार को 18 डिब्बों की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जिससे दक्षिण की ओर जाने यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होगी। गाड़ी संख्या 06182 भगत की कोठी-कोयंबटूर फेस्टिवल स्पेशल रविवार शाम 7.30 बजे रवाना होकर बुधवार सुबह 9.30 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
भगत की कोठी से रवाना होने के बाद समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, अकोला, वाशिम, हिंगोली डेक्कन, पूर्णा, हुजूर साहेब नांदेड़, मुदखेड़, निजामाबाद, कामारेड्डी, काचेगुड़ा, महबूबनगर, कुर्नूल सिटी, धोने जंक्शन, गुत्ति जंक्शन, यररगुंतला, कडप्पा, रेनिगुंटा, काटपाडी, जोलारपेटै, सेलम व ईरोड रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Jodhpur / यात्रियों को मिलेगी सुविधा, आज चलेगी ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा रूट

ट्रेंडिंग वीडियो