जोधपुर

राजस्थान में पहली बार शुरू होगा ये नया कोर्स, सिर्फ इतनी सीटों पर मिलेगा प्रवेश

Rajasthan News : प्रदेश में पहली बार सरकारी कॉलेज के स्तर पर बैचलर आफ प्लानिंग यानी बी. प्लान का पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहा है। जोधपुर के एमबीएम विश्वविद्यालय को इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने मान्यता दी है।

जोधपुरJul 04, 2024 / 09:00 am

Kirti Verma

गजेंद्र सिंह दहिया
प्रदेश में पहली बार सरकारी कॉलेज के स्तर पर बैचलर आफ प्लानिंग यानी बी. प्लान का पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहा है। जोधपुर के एमबीएम विश्वविद्यालय को इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने मान्यता दी है। विश्वविद्यालय इसी शैक्षणिक सत्र से 60 सीटों के लिए बी प्लानिंग पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा। 12वीं पास छात्र-छात्राओं को जेईई मेंस के प्राप्तांकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। एमबीएम विश्वविद्यालय ने इसके लिए नई फैकल्टी आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग और नया विभाग प्लानिंग डिपार्मेंट का भी गठन किया है। इससे बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए आने वाले दिनों में शहरी नियोजन के लिए अच्छी इंजीनियर उपलब्ध हो सकेंगे।
8 सेमेस्टर में विभक्त होगी पढ़ाई

  • यह पाठ्यक्रम 4 साल और 8 सेमेस्टर में विभक्त होगा।
  • पहले 4 सेमेस्टर में प्लानिंग के मूल सिद्धांत, तकनीक शामिल होगी।
  • 5वें और छठे सेमेस्टर में शहरी संदर्भ और अनुप्रयोग उन्मुख सिद्धांतों में स्टूडियो पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
  • 7वें सेमेस्टर में शासन और वित्त पर जोर देने वाले सिद्धांत विषय पढ़ेंगे।
  • 8वें सेमेस्टर में एक स्वतंत्र वैज्ञानिक अनुसंधान आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का फैसला, अभ्यर्थियों को अब इस नए तरीके से देनी होगी परीक्षा, गाइडलाइन जारी

बी. प्लानिंग पाठ्यक्रम में यह होगा शामिल

  • बेसिक टाउन एंड डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग
  • आवासीय प्लानिंग
  • लैंडस्केप आर्किटेक्चर
  • परिवहन योजना
  • वास्तुशिल्प संरक्षण
  • पर्यावरण नियोजन
  • शहरी डिजाइन
  • बेसिक बिल्डिंग प्लानिंग
  • हाउसिंग एंड रेजिडेंशियल प्लानिंग
  • रियल एस्टेट प्लानिंग
  • अर्बन माइग्रेशन प्लानिंग
  • अर्बन डेवलपमेंट प्लानिंग
  • कला एवं उन्नत दृश्य संचार
  • जल आपूर्ति एवं स्वच्छता प्लानिंग
  • ऊर्जा-कुशल डिजाइन
  • मॉड्यूलर समन्वय
  • बुनियादी ढांचे की योजना
  • प्रणाली प्रबंधन और अर्बन प्लानिंग
यह भी पढ़ें
राजस्थान बजट पर टिकी बरोजगार युवाओं की उम्मीदें, क्या भजनलाल सरकार कर पाएगी पूरा?

जैसे-जैसे शहरीकरण विश्व स्तर पर तेजी से बढ़ रहा है, कुशल योजनाकारों की मांग बढ़ रही है। बी प्लानिंग स्नातक बेहतर भविष्य के लिए शहरों और कस्बों को आकार दे सकेंगे। अधिक स्मार्ट सिटीज विकसित हो सकेगी।
प्रो. अजय शर्मा, कुलपति, एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर
बी प्लानिंग पाठ्यक्रम व्यावहारिक अनुभवों के साथ सैद्धांतिक ज्ञान देता है। इससे छात्र प्रदेश की विभिन्न परियोजनाओं में शामिल हो सकेंगे। इससे नियोजित विकास होगा।
डॉ. कमलेश कुम्हार, आर्किटेक्चर एण्ड प्लानिंग फैकल्टी, एमबीएम विवि जोधपुर

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान में पहली बार शुरू होगा ये नया कोर्स, सिर्फ इतनी सीटों पर मिलेगा प्रवेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.