आयुर्वेद विश्वविद्यालय Bजोधपुर के अधीन योग व नेचुरोपैथी कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम की फीस 90000 हजार रुपए प्रति वर्ष रखी गई है जबकि शेष 7 सरकारी कॉलेजों में फीस करीब 45000 रुपए सालाना रहेगी। निजी कॉलेज भी अपने अपने अनुसार फीस ले रहे हैं। अपेक्स यूनिवर्सिटी जयपुर और माधव यूनिवर्सिटी की फीस सालाना 60000 रुपए है।
Bप्रदेश का पहला सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज इसी साल Bजोधपुर में आयुर्वेद विश्वविद्यालय के अधीन शुरू हुआ है। इसमें स्नातक पाठ्यक्रम में 60 सीटेंB रखी गई है। शुक्रवार सेB शुरू होने वाली काउंसलिंग में इसमें भी प्रवेशB दिया जाएगा। होम्योपैथी स्नातक पाठ्यक्रम की सालाना फीस भी 90000 रुपए है।
प्रदेश में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और प्राकृतिक चिकित्सा पाठ्यक्रम में प्रवेशB के लिए आयुर्वेद विश्वविद्यालय Bजोधपुर में यूजी-पीजी आयुष काउंसलिंग बोर्ड बनाया गया है। बीस जनवरी सेB सेंट्रल कोटे की 15 फीसदी सीटों की काउंसलिंग शुरू हुई थी, जिसकी प्रवेशB प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब शेष रही Bस्टेट कोटे की 85 फ़ीसदी सीटों की काउंसलिंग के लिए प्रक्रिया शुक्रवार सेB शुरू होगी।
– 27 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन
– 28 फरवरी को प्रोविजनल लिस्ट
– 5 मार्च को पहले चरण की सूची जारी
– 10 मार्च तक चॉइस फिलिंग व काउंसलिंग फीस जमा
– 12 मार्च को प्रथम चरण का आवंटन वेबसाइट पर
– 14 से 15 मार्च को अभ्यर्थी रिपोर्ट व ज्वाइन करेंगे
– 16 मार्च को रिक्त सीटों की सूची जारी
– 17 से 20 मार्च दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग
– 22 मार्च को दूसरे चरण की सीटों का आवंटन
– 24 व 25 मार्च को रिपोर्टिंग व जॉइनिंग
– 11 आयुर्वेद काॅलेज में 770 सीटें
– 9 होम्योपैथी कॉलेज में 730 सीटें
– 3 यूनानी कॉलेज में 173 सीटें
– 17 योग व नैचुरोपैथी कॉलेज की 940 सीटें