जोधपुर

ATM loot gang: गोवंश व ड्रग्स तस्करी छोड़ एटीएम लूटने शुरू किए, दो दर्जन वारदात कबूली

– वारदातों का पता लगाने के लिए गूगल मैप स ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही पुलिस

जोधपुरJun 16, 2024 / 12:10 am

Vikas Choudhary

आरोपी अब्दुल गनी।

जोधपुर.
देशभर में अनेक राज्यों के शहरों में एटीएम काटकर करोड़ों रुपए लूटने वाली गैंग से पूछताछ में अनेक खुलासे हा रहे हैं। महाराष्ट्र, गुजरात व तेलंगाना पुलिस पूछताछ करने फलोदी में डेरा डाले हुए है। राज्य के पूर्वी हिस्से की गैंग के साथ मिलकर आरोपी देशभर में दो दर्जन से अधिक एटीएम लूटना कबूल कर चुके हैं। अन्य वारदातों का पता लगाने के लिए गूगल मैप व ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर रूट मैप बनाकर मूवमेंट का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस महानिरीक्षक रेंज विकास कुमार ने बताया कि देशभर के विभिन्न शहरों में ताबड़तोड़ तरीके से एटीएम काटकर करोड़ों रुपए लूटने वाले फलोदी के दो व्यक्ति हैं। ऑपरेशन मुद्राराक्षस अभियान चलाकर फलोदी में लोर्डिया गांव के जुनैया की ढाणी निवासी अब्दुल गनी (42) व मलार की ढाणियां निवासी हासमद्दीन (49) को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल इन्हें दुपहिया वाहन के फर्जी नम्बर हासिल करने के मामले में पकड़ा गया था। इनसे पूछताछ की जा रही है। गुजरात, महाराष्ट्र व तेलंगाना पुलिस भी दोनों से पूछताछ कर रही है। देश के कुछ और राज्यों की पुलिस भी जांच के लिए फलोदी पहुंच रही है। आरोपी वाहनों पर फर्जी पंजीयन करवाने के चक्कर में राज्य के पूर्वात्तर हिस्से में गए थे, जहां उनका सम्पर्क स्थानीय गैंग से हुआ था।फिर दोनों मिलकर बड़ी साजिश रचने लग गए थे। वे गोवंश व मादक पदार्थ तस्करी करने लग गए थे, लेकिन खतरा अधिक होने पर आरोपियों ने एटीएम लूटना शुरू कर दिया था।

वेश्याृवत्ति में उड़ाए रुपए

आरोपी अब्दुल गनी ने गांव में आलिशान मकान बनवा लिया था। लूट के रुपए से उसने ट्रक भी खरीदे लिए थे। इतना ही नहीं, वह नशा भी करने लग गया था। उसने ऐश मौज शुरू कर दी थी। लूट के रुपए वेश्यावृत्ति पर खर्च करने लगा था। वारदात के दौरान पकड़े जाने के डर से आरोपी ऐसी होटलों पर ठहरते थे, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं होते थे।

Hindi News / Jodhpur / ATM loot gang: गोवंश व ड्रग्स तस्करी छोड़ एटीएम लूटने शुरू किए, दो दर्जन वारदात कबूली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.