जोधपुर

यौन दुराचार मामले में फंसे आसाराम आए इन ‘महिलाओं’ के समर्थन में, जेल से बोले कुछ एेसा

आसाराम मामले की अगली सुनवाई 3 नवंबर को है। इस बीच आसाराम एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार मुस्लिम महिलाओं को लेकर आसाराम ने अपनी बात रखी है।

जोधपुरOct 26, 2016 / 06:10 pm

Nidhi Mishra

Asaram statement on triple talaq

गुरुकुल की नाबालिग के साथ यौन दुराचार करने के आरोप में फंसे आसाराम एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। देश भर में तीन तलाक को लेकर मचे बवाल के बाद आसाराम भी इसे बंद करने के पक्ष में आ गए हैं। आसाराम ने बुधवार को कोर्ट के बाहर कहा कि जब दुनिया भर में तीन तलाक बंद हैं तो भारत में भी तीन तलाक बंद होना चाहिए। महिलाओं के साथ न्याय होना चाहिए। 
READ MORE: टैक्सटाइल मिनिस्टर स्मृति ईरानी पहुंची जोधपुर, 3 दिन सपरिवार मनाएंगी छुट्टियां

वहीं उपचार को लेकर बोले कि यहां तो सुविधाएं नहीं हैं, लेकिन अब क्या करूं। मेरी तबीयत तो बिगड़ती जा रही है। मामले मे सेशन न्यायालय में नियमित सुनवाई हुई। इस दौरान आसाराम के अधिवक्ताओं द्वारा दो और प्रार्थना पत्र पेश किए गए हैं। अगली सुनवाई तीन नवम्बर को होगी। उस दिन आसाराम की ओर से बचाव में अपना गवाह पेश किया जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / यौन दुराचार मामले में फंसे आसाराम आए इन ‘महिलाओं’ के समर्थन में, जेल से बोले कुछ एेसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.