जोधपुर

Asaram: आसाराम के वकील ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका, पुणे जाने के लिए मांगा 14 दिन का समय

कोर्ट ने 15 दिन पुणे के माधोबाग आयुर्वेदिक अस्पताल जाने का अनुमति दी थी। वहीं दो दिन पुणे पहुंचने के लिए परमिशन दी गई थी।

जोधपुरDec 17, 2024 / 09:09 am

Rakesh Mishra

फाइल फोटो

आसाराम के वकील ने राजस्थान हाईकोर्ट में पुणे जाने के लिए दो सप्ताह का समय देने की मांग की है। दरअसल आसाराम को इलाज के लिए पैरोल की अवधि को 17 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि आसाराम अभी ट्रेवल करने की स्थित में नहीं है।
इस मामले में कोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है। गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने नाबालिग से यौन शोषण के प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम की स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए तीसरी बार पैरोल दी थी। बीते मंगलवार को पैरोल अवधि को 17 दिनों के लिए बढ़ा दिया था।

पहले भी मिल चुकी है पैरोल

दरअसल कोर्ट ने 15 दिन पुणे के माधोबाग आयुर्वेदिक अस्पताल जाने का अनुमति दी थी। दो दिन पुणे पहुंचने के लिए परमिशन दी गई थी। इससे पहले आसाराम को उपचार के लिए 30 दिनों की पैरोल मिली थी।
वकील ने बताया कि कोर्ट ने पिछले आदेश की पालना करने के आदेश दिए हैं, जिसमें आसाराम के निजी डॉक्टर उनके साथ 2 अटेंडेंट के साथ रहेंगे।

इससे पहले आसाराम का अप्रेल महीने में आयुर्वेदिक पद्धति से हार्ट का इलाज जोधपुर के एक निजी हॉस्पिटल में पुणे के एक अस्पताल के डॉक्टर की निगरानी में हुआ था।
यह भी पढ़ें

मरकर भी जिंदा रहेंगे 33 साल के विष्णु प्रसाद, दो अजनबियों को दी नई जिंदगी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Asaram: आसाराम के वकील ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका, पुणे जाने के लिए मांगा 14 दिन का समय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.