scriptJAT COMMUNITY— जाट समाज ने किया अनूठा काम, जिसने देखा बोल उठा ….. आ प भी दे खिए, क्या किया खास काम | Arogya Bhavan of Jat community will be like a five star hotel | Patrika News
जोधपुर

JAT COMMUNITY— जाट समाज ने किया अनूठा काम, जिसने देखा बोल उठा ….. आ प भी दे खिए, क्या किया खास काम

108 कमरें, 2 कॉन्फ्रेंस हॉल, फाइव स्टार होटल जैसा होगा जाट समाज का आरोग्य भवन, 35 करोड़ आएगी लागत
– मारवाड़ के जाट समाज बंधुओं के सहयोग से एम्स के सामने बन रहा संत शिरोमणि कर्माबाई सेवा संस्था भवन
– शहर के विभिन्न समाजों के आरोग्य भवनों में सबसे बड़ा होगा यह भवन

जोधपुरFeb 13, 2024 / 07:32 pm

Amit Dave

JAT COMMUNITY--- 108 कमरें, 2 कॉन्फ्रेंस हॉल, फाइव स्टार होटल जैसा होगा जाट समाज का आरोग्य भवन, 35 करोड़ आएगी लागत

JAT COMMUNITY— 108 कमरें, 2 कॉन्फ्रेंस हॉल, फाइव स्टार होटल जैसा होगा जाट समाज का आरोग्य भवन, 35 करोड़ आएगी लागत

जोधपुर।

प्रदेशभर से जोधपुर में एम्स में ईलाज के लिए आने वाले जाट समाज के लोगों व उनके परिजनों को रहने-ठहरने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े, इसलिए एम्स के सामने आरोग्य भवन बनाया जा रहा है। एम्स के सामने सुदर्शन सेवा संस्थान के पास बनने वाला संत शिरोमणि कर्माबाई सेवा संस्था आरोग्य भवन अपने आप में अनूठा भवन होगा। यह भवन दिखने में फाइव स्टार होटल जैसा होगा, यह भवन ग्राउण्ड फ्लोर व आठ मंजिलों सहित 9 मंजिला ईमारत होगी। संस्था पदाधिकारियों के अनुसार, भवन निर्माण कार्य शुरू हो गया है और 2025 तक समाज के लोगों की सेवा में यह भवन समर्पित कर दिया जाएगा।

35 करोड़ लागत, मारवाड़ के हर समाज बंधु का सहयोग

इस विशाल भवन की लागत करीब 30-35 करोड़ रुपए आएगी। इसमें समाज के भामाशाहों के अलावा मारवाड़ के हर समाज बंधु का सहयोग लिया जाएगा। समाज बंधुओं से मिले अंशदान की राशि से यह भवन बनाया जा रहा है। यह भवन 80/235 साइज के प्लॉट पर बनाया जा रहा है। शहर में विभिन्न समाजों के बने आरोग्य भवनों में यह भवन सबसे बड़ा बताया जा रहा है।
—–

108 कमरें, डाेरमेट्री, अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी

इस भवन में 108 कमरें होंगे। साथ ही, दो बड़े कांफेन्स हॉल, दो फ्लोर पर डाेरमेट्री, बड़े किचन-भोजनशाला, दो अंडरग्राउण्ड पार्किंग आदि होंगी। यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। मुम्बई के आर्किटेक्ट व उनकी टीम की देखरेख में भवन का इंटीरियर तैयार किया जाएगा।

सभी स्वास्थ्य जांचों व ब्लड बैंक की भी सुविधा

इतना ही नहीं, इस भवन में समाज के सभी मरीजों की स्वास्थ्य जांचों की सुविधा भी होगी। यहां बीपी,शुगर, एमआरआई, सिटी स्केन, सोनोग्राफी, ईसीजी आदि जांचें की जाएगी। इसके लिए अत्याधुनिक मशीनें, उपकरण, लेब व ब्लड बैंक भी होगा।
—–

सभी समाजबंधुओं के सहयोग से विशाल आरोग्य भवन तैयार किया जा रहा है, इसके अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है। यहा प्रदेशभर से आने वाले समाजबंधुओं को सुविधा मिलेगी।

मूलाराम पोटलिया, उपाध्यक्ष
कर्माबाई सेवा संस्था

—-

Hindi News / Jodhpur / JAT COMMUNITY— जाट समाज ने किया अनूठा काम, जिसने देखा बोल उठा ….. आ प भी दे खिए, क्या किया खास काम

ट्रेंडिंग वीडियो