— 35 करोड़ लागत, मारवाड़ के हर समाज बंधु का सहयोग इस विशाल भवन की लागत करीब 30-35 करोड़ रुपए आएगी। इसमें समाज के भामाशाहों के अलावा मारवाड़ के हर समाज बंधु का सहयोग लिया जाएगा। समाज बंधुओं से मिले अंशदान की राशि से यह भवन बनाया जा रहा है। यह भवन 80/235 साइज के प्लॉट पर बनाया जा रहा है। शहर में विभिन्न समाजों के बने आरोग्य भवनों में यह भवन सबसे बड़ा बताया जा रहा है।
—– 108 कमरें, डाेरमेट्री, अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी इस भवन में 108 कमरें होंगे। साथ ही, दो बड़े कांफेन्स हॉल, दो फ्लोर पर डाेरमेट्री, बड़े किचन-भोजनशाला, दो अंडरग्राउण्ड पार्किंग आदि होंगी। यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। मुम्बई के आर्किटेक्ट व उनकी टीम की देखरेख में भवन का इंटीरियर तैयार किया जाएगा।
— सभी स्वास्थ्य जांचों व ब्लड बैंक की भी सुविधा इतना ही नहीं, इस भवन में समाज के सभी मरीजों की स्वास्थ्य जांचों की सुविधा भी होगी। यहां बीपी,शुगर, एमआरआई, सिटी स्केन, सोनोग्राफी, ईसीजी आदि जांचें की जाएगी। इसके लिए अत्याधुनिक मशीनें, उपकरण, लेब व ब्लड बैंक भी होगा।
—– सभी समाजबंधुओं के सहयोग से विशाल आरोग्य भवन तैयार किया जा रहा है, इसके अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है। यहा प्रदेशभर से आने वाले समाजबंधुओं को सुविधा मिलेगी। मूलाराम पोटलिया, उपाध्यक्ष
कर्माबाई सेवा संस्था —-