आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम और बदमाशों की धरपकड़ के उद्देश्य से पुलिस ने कमिश्नरेट क्षेत्र में पांच घंटे गहन हथियारबंद नाकाबंदी कर 362 वाहनों के जांच की। 31 वाहनों के चालान बनाकर ड्रंकएण्ड ड्राइव पर आठ वाहन जब्त किए गए।
पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह के निर्देश पर मादक पदार्थ, शराब तस्करी व अवैध हथियारों की कार्रवाई करने के उद्देश्य से शाम पांच से दस बजे तक हथियारबंद नाकाबंदी की गई। पहली पारी शाम 5 से 7.30 बजे तक थानाधिकारी व और दूसरी पारी में 7.30 से रात दस बजे तक द्वितीय अधिकारी के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 362 वाहनों की जांच की गई। शराब पीकर वाहन चलाने के आठ चालान बनाकर वाहन जब्त किए गए। बंपर लगे वाहनों के नौ, बिना नम्बर के 3 और काले शीशे वाले 11 वाहनों के चालान बनाए गए। इसके साथ ही 125 संदिग्ध व्यक्तियों के फोटो राजकॉपऐप में अपलोड किए गए। इनमें से 43 व्यक्ति संदिग्ध मिले। जिनके पर्चा ‘बी’ भरा गया।