17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

चालान बनाने पर युवक व पुलिस में तकरार, देखें पूरा वीडिया

- युवक को चेतक में बिठाया, फिर छोड़ा

Google source verification

जोधपुर।
बोरानाडा थानान्तर्गत (Police station boranada) पाल (Pal village) में बुधवार देर शाम बिना हेलमेट चालान बनाने पर मोटरसाइकिल चालक व पुलिस (Dispute in bike rider and police) में तकरार हो गई। युवक को पकड़कर थाने ले गई, लेकिन क्षेत्रवासियों के बीच-बचाव के बाद उसे छोड़ दिया गया। (video viral of dispute in bike rider and police)
पुलिस व क्षेत्रवासियों ने बताया कि पाल गांव निवासी एक युवक की दादी का निधन हो रखा है। वह सामान लेने के लिए बाइक पर पास ही एक दुकान पर गया। हेलमेट न पहना होने से पुलिस ने उसे रोक लिया और चालान बना दिया। इस दौरान पुलिस व युवक में विवाद हो गया। तकरार बढ़ने पर चेतक वहां पहुंची। युवक को पकड़कर पुलिस ने चेतक में बिठाया और थाने ले गई। बाइक भी जब्त कर ली गई। इसका पता लगने पर क्षेत्रवासी थाने पहुंचे और पुलिस से वार्ता की। युवक की गलती स्वीकारने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया।