जोधपुर में मंडोर रोड स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित बीएसएफ के 60वें स्थापना दिवस व हीरक जयंती के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए शाह ने मंच से यह बात कही। उन्होंने सीमा प्रहरियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में ड्रोन घुसपैठ की समस्या गहरी होती जा रही है। सरकार उससे निपटने के लिए हर कदम उठा रही है। हाल ही में डीआरडीओ सहित देश की अन्य अनुसंधान एजेंसियों ने मिलकर लेजर युक्त एंटी ड्रोन गन प्रणाली विकसित की है। इसका परीक्षण पंजाब बॉर्डर पर किया गया। इस गन की एक्यूरेसी रेट 55 प्रतिशत आई है, जबकि पहले केवल 3 प्रतिशत ड्रोन को ही मार गिराने में सफलता मिल रही थी।
गौरतलब है कि बीते एक साल में पश्चिमी सीमा से 250 से अधिक ड्रोन सीमा पार करके आए, जिनमें अधिकांश ड्रोन मादक पदार्थ तस्करी के लिए थे। कुछ के माध्यम से बॉर्डर पर हथियार भी गिराए गए थे। बीएसएफ ने इनमें से करीब 200 ड्रोन को पकड़कर अनुसंधान के लिए सुरक्षा एजेंसियों को भी सौंपा है।