scriptवीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति पुरस्कारों की घोषणा | announced Veer Durgadas Rathore Memorial Awards | Patrika News
जोधपुर

वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति पुरस्कारों की घोषणा

महिला पीजी महाविद्यालय में 14 अगस्त को सुबह होगा सम्मान समारोह
 

जोधपुरAug 10, 2019 / 10:14 pm

Sikander Veer Pareek

announced Veer Durgadas Rathore Memorial Awards

वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति पुरस्कारों की घोषणा

जोधपुर. वीर दुर्गादास राठौड़ समिति एवं मरुगंधा संस्था जोधपुर की ओर से दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा शनिवार को की गई। सभी पुरस्कार १४ अगस्त को सूरसागर रोड स्थित महिला पीजी महाविद्यालय, जेपी मेमोरियल सभागार में सुबह 8.45 बजे से होने वाले समारोह में प्रदान किए जाएंगे। वीर दुर्गादास स्मृति समिति के अध्यक्ष जगतसिंह राठौड़ ने बताया कि ‘वीर दुर्गादास राठौड़ सम्मानÓ पुरस्कारों के तहत
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कैप्टन (आईएन) प्रो. डॉ. गायड़सिंह ईन्दा, हवेली संगीत व पारम्परिक राजस्थानी माण्ड के क्षेत्र में पण्डित चन्द्रप्रकाश तंवऱ, चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. शैतानसिंह राठौड़, विधि क्षेत्र में एडवोकेट ऐश्वर्या भाटी, मूक बधिर वन्य जीवों के लिए पेयजल की व्यवस्था के क्षेत्र में योगदान के लिए नाथूसिंह भाटी, अपराध नियन्त्रण और आमजन की सुनवाई कर त्वरित निस्तारण के क्षेत्र में कालू पुलिस स्टेशन बीकानेर, पाम्परिक लोक नाट्य कुचामणल ख्याल के संरक्षण व संवद्र्धन के क्षेत्र में हजारीलाल, युवा विकास एवं बालिका सशक्तीकरण के क्षेत्र में पार्वती जांगिड़, साहित्यिक और सांस्कृतिक आयोजनों में उल्लेखनीय योगदान के लिए तहजीब (साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था) एवं मारवाड़ की संस्कृति के संरक्षण एवं संवद्र्धन के क्षेत्र में आर्मी ऑफ रिस्पोसिंबल टेलेण्टेड सिटीजन्स टीम को प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार प्रमोदपुरी स्मृति पुरस्कार पर्यावरण व वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में उच्च स्तरीय शोध के क्षेत्र में प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. पवन के कसेरा को एवं मोहनलाल गेहानी स्मृति पुरस्कार पैरा एथलेटिक्स खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के क्षेत्र में मूलसिंह राठौड़ को प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष पश्चिमी राजस्थान में सघन वृक्षारोपण के लिए सीमा सुरक्षा बल जोधपुर को सम्मानित किया जाएगा। समिति की ओर से तीन बाल पुरस्कार के तहत धाविका पूजा विश्नोई, भरत नाट्यम नृत्यांगना मनस्वी चौधरी व सारेगामा लिटिल चैम्प 2019 के रनर अप मोहम्मद फैज को वीर दुर्गादास राठौड़ बाल सम्मान प्रदान किया जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति पुरस्कारों की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो