पुलिस के अनुसार सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी मृतका अनिता चौधरी का 21वें दिन मंगलवार शाम सिवांची गेट श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया था। तुरंत बाद ही पुलिस ने मृतका के पति मनमोहन चौधरी व पुत्र से प्रकरण में बयान दर्ज करवाने का आग्रह किया, लेकिन दोनों ने मना कर दिया। उन्होंने पुलिस से कहा कि अब वे सीबीआइ के समक्ष ही बयान दर्ज करवाएंगे। ऐसे में पुलिस लौट गई। परिजन ने अभी तक मृतका की ब्यूटी पार्लर की दुकान और मकान की तलाशी भी नहीं करवाई है।
उधर, बयान दर्ज करवाने के लिए पुलिस ने बुधवार को फिर प्रयास किए। मृतका के पति को फोन किए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिए। तब पुलिस एक और नोटिस लेकर मृतका के घर पहुंची, लेकिन पति व पुत्र वहां नहीं मिले। ऐसे में पुलिस को फिर खाली हाथ लौटना पड़ा। चूंकि धरना समाप्ति से पहले सरकार ने सीबीआइ से जांच का आश्वासन दिलाया था, इसलिए परिजन अब सीबीआइ से जांच के भरोसे है। जबकि अभी तक जांच पुलिस के पास है। मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन रिमाण्ड पर है।
यह भी पढ़ें
Anita Murder Case: अनिता हत्याकांड में क्या खुलेंगे नए राज, इनका पॉलीग्राफ टेस्ट कराना चाहती है जोधपुर पुलिस
अब तक की जांच…गले नहीं उतर रहा लूट के लिए हत्या करना
पुलिस की अब तक की जांच में गंगाणा निवासी गुलामुद्दीन फारूखी ने सोने के जेवर लूटने के लिए अनिता को अपने घर बुलाकर हत्या करना कबूला है। यह कारण पुलिस अधिकारियों के गले नहीं उतर रहा है। पुलिस के अलग-अलग अधिकारी उससे पूछताछ कर चुके हैं, लेकिन उससे कोई अन्य कारण सामने नहीं आ पाया है। यह भी पढ़ें