बोली..पति गुलामुद्दीन को सब पता
गुलामुद्दीन की पत्नी आबेदा को रविवार को सरदारपुरा थाने से कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाए जाने के दौरान पत्रकारों से उसने कहा कि वह बहन के घर थी। उसने मर्डर नहीं किया। पति गुलामुद्दीन को सब पता है। वहीं कोर्ट ने उसे पांच दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें
Jodhpur Anita Murder Update: 6 टुकड़े कर शव गाड़ने के बाद 2 दिन तक घूमता रहा आरोपी, पत्नी को फोन कर दी सारी जानकारी
आशंका…रातभर किए थे टुकड़े, सुबह जेसीबी लेकर आया
27 अक्बूबर को शाम 4.15 बजे तक अनिता की मोबाइल लोकेशन गंगाणा में थी। शाम 5 बजे मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। संभवत: देर रात बेहोश करने के बाद गुलामुद्दीन ने ललाट पर घातक वार कर उसकी हत्या कर दी थी। रातभर में उसने शव के गर्दन, दोनों हाथ व पांव काटकर छह टुकड़े किए थे। 28 अक्टूबर की सुबह वह जेसीबी लेकर आया और शव को गाड़ दिया था। पुलिस ने जेसीबी बरामद की है।
इसलिए पति के साथ पत्नी की भूमिका संदिग्ध….
गंगाणा स्थित गुलामुद्दीन के मकान में खून के धब्बे या निशान नहीं मिले। पुलिस को अंदेशा है कि हत्या कर शव काटने के बाद संभवत: गुलामुद्दीन या उसकी पत्नी ने मकान धोकर साफ कर दिया होगा।
शव गाड़ने से पहले गुलामुद्दीन की पत्नी आबेदा से मोबाइल पर बात हुई थी। जिसमें उसने अनिता की हत्या करने और शव गाड़ने के लिए गड्ढा खुदवाने की जानकारी दी थी। पुलिस को आबेदा के मोबाइल में यह रिकॉर्डिंग मिली है। फिर जब आबेदा घर पहुंची थी तब पति मिट्टी डाल रहा था।
यह भी पढ़ें
Jodhpur Murder News: महिला की हत्या कर शव के किए थे छह टुकड़े, अब परिजनों ने की ऐसी मांग
अनिता के सरदारपुरा से ऑटो में सवार होकर निकलने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वह 27 अक्टूबर दोपहर 2.35 बजे हाथ में बैग लेकर ऑटो में गंगाणा निकली थी। बैग में संभवत: कपड़े या अन्य कीमती सामान होने का अंदेशा है।धरना जारी, आज बाजार बंद
मृतका के परिजन और जाट समाज की ओर से भगत की कोठी स्थित वीर तेजा मंदिर में धरना रविवार को भी जारी रहा। मृतक के आश्रित को एक करोड़ रुपए, सरकारी नौकरी की मांग को लेकर 5वें दिन भी पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका। अब सोमवार को दोपहर दो बजे तक सरदारपुरा में बाजार बंद रखने का आह्वान किया गया है।