गुलामुद्दीन को भारी सुरक्षा के बीच मुंबई ले जाया गया है। इस दौरान तीन गाड़ियों में एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी भी साथ गए है। पुलिस अब यह पता लगाएगी कि जोधपुर से भागने के बाद मुख्य आरोपी मुंबई में कहां-कहां रुका था और किसने उसने पनाह दी थी। माना जा रहा है कि अनिता चौधरी हत्याकांड में और भी गिरफ्तारी हो सकती है।
बार-बार बयान बदल रहा मुख्य आरोपी
पुलिस का कहना है कि आरोपी बार-बार बयान बदल रहा है। इसी के चलते उसका पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया जा सकता है। उप निरीक्षक विश्राम मीणा ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए आवेदन करने की पुष्टि की है। बता दें कि अनीता चौधरी की हत्या 28 अक्टूबर को हुई थी। लेकिन, 21 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। परिजन पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे है।पॉलीग्राफ टेस्ट पर सुनवाई कल
इससे पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूखी की सात दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने पर शनिवार को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे सात दिन और रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए थे। इस दौरान पुलिस ने आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने के लिए भी मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन किया। इस पर सोमवार को सुनवाई की जाएगी। लेकिन, इससे पहले आरोपी को शनिवार देर रात ही मुंबई ले जाया गया है, ताकि पुलिस कई अहम सबूत जुटा सकें और उसकी मदद करने वालों के बारे में भी जानकारी मिल सके। यह भी पढ़ें