ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकाण्ड में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीनफरूखी को आखिरकार गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। 12 दिन तक पुलिस रिमाण्ड के दौरान वह इस बात पर अड़ा रहा कि कर्जा होने की वजह से अनिता के जेवर लूटने के इरादे से हत्या की थी। सीबीआइ जांच अथवा भविष्य में पुलिस को आवश्यकता होने पर उसे फिर से तीन दिन रिमाण्ड लिया जा सकेगा।पुलिस के अनुसार 12 दिन रिमाण्ड पर रहने के बाद जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनील के पंवार ने गुलामुद्दीन को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। इससे पहले उसकी पत्नी आबेदा परवीन को भी न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था।
आरोपी गुलामुद्दीन ने जूस में नींद की पांच गोली मिलाकर अनिता को दिया था। जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई थी। जो होश में नहीं आई थी। फिर धारदार चाकू से शव के टुकड़े किए मकान के बाहर गड्डे में गाड़ दिया था।