जोधपुर

ढाई क्विंटल घुटी भांग, भांग प्रेमियों ने लिया जमकर आनंद, देखें VIDEO

विजया (भांग) प्रेमियों के लिए सोमवार का दिन विशेष रहा।

जोधपुरOct 02, 2023 / 04:07 pm

Rakesh Mishra

जोधपुर। विजया (भांग) प्रेमियों के लिए सोमवार का दिन विशेष रहा। शिव मण्डल जोधपुर की ओर से शास्त्रीनगर स्थित शनि धाम में सोमवार को अखिल राजस्थान विजया भांग महोत्सव व स्नेह मिलन व सम्मान समारोह किया गया। इसमें 500 से ज्यादा भांग प्रेमियों ने भाग लिया। दोपहर 12:56 बजे भगवान शंकर की प्रसन्नता के लिए विजया भांग भोग लगा गया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Assembly Elections 2023: सख्त हुआ चुनाव आयोग, कई नेताओं के उड़ेंगे होश, जानिए कैसे

इसके पश्चात महाप्रसादी आयोजित की गई। कार्यक्रम संत मनोज गिरी के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर भामाशाह और सर्वाधिक भांग सेवन करने वाले भामाशाह विष्णु शर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। शर्मा ने रामदेवरा में अपनी जमीन सर्वधर्म समभाव धर्मशाला शिव मंडल जोधपुर की बनाने के लिए नि:शुल्क भेंट की है। इसके अलावा, रामदेवरा में सर्वाधिक 17 लीटर भांग पीने वाले व बीकानेर के मदन जहरी का भी सम्मान किया गया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में कैसे रिपीट होगी कांग्रेस सरकार, गहलोत ने दिया बड़ा फार्मूला

बादाम-पिस्ता, दूध-केसर से हुई तैयार
शनि धाम महंत और शिव मंडल जोधपुर अध्यक्ष पं. हेमंत बोहरा ने बताया कि इस अवसर पर 2.5 क्विंटल से अधिक विजया चार-पांच घंटे में तैयार की गई। इसमें बादाम, पिस्ता, शक्कर दूध और केसर का प्रयोग हुआ। इसके बाद भगवान भोलेनाथ को भोग लगाकर 500 से अधिक भांग प्रेमी भगवान शंकर के जयकारे और उत्साह जोश के साथ प्रसादी ली। बोहरा ने बताया कि महोत्सव में जोधपुर के अलावा जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी, पोकरण, जयपुर, मुंबई, दिल्ली, चैन्नई, कोटा, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर, नागौर सहित प्रदेश भर के भांग प्रेमियों ने भाग लिया।

Hindi News / Jodhpur / ढाई क्विंटल घुटी भांग, भांग प्रेमियों ने लिया जमकर आनंद, देखें VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.