-पिछले दिनों सुसाइड जैसी घटनाओं के बाद एम्स प्रशासन ने विद्यार्थियों व फैकल्टीज के लिए मेडिकल पढ़ाई के लिए सहशैक्षिक गतिविधियोंं पर विशेष फोकस किया है। हर सप्ताह विभिन्न तरह के योग-प्राणायाम, ध्यान-साधना, अष्टांग योग जैसे शिविर लगाए जा रहे हैं। जिससे विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकें।