scriptएम्स स्टूडेंट को कैम्पस में ही मिलेगी खरीदारी कई सुविधाएं | AIIMS students will get shopping facilities in campus | Patrika News
जोधपुर

एम्स स्टूडेंट को कैम्पस में ही मिलेगी खरीदारी कई सुविधाएं

-एम्स में शॉपिंग कॉर्नर, जिम, फूड कोर्ट, हॉबी क्लासेज आदि सुविधाएं शुरू होगी

जोधपुरOct 26, 2018 / 08:35 pm

jitendra Rajpurohit

AIIMS students will get shopping facilities in campus

एम्स स्टूडेंट को कैम्पस में ही मिलेगी खरीदारी कई सुविधाएं

जोधपुर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मेडिकल स्टूडेंट्स को अपने लिए आवश्यक सामान की खरीदारी एवं अन्य कार्यों के लिए कैम्पस से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एम्स प्रशासन जल्द ही विद्यार्थियों की सहुलियतें बढ़ाने के लिए शॉपिंग कॉर्नर सहित कई सुविधाएं एम्स कैम्पस में ही शुरू करने वाला है। स्टूडेंट वैलफेयर डीन डॉ. सुरजीत घटक ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एम्स में हॉस्टल के पास आवश्यक सुविधा के लिए छह दुकानों का निर्माण करवाया गया है। ये दुकानें जनरल स्टोर, स्टेशनरी, फ्रूटस-ज्यूस, बेकरी व फूड्स, बॉयज एण्ड गल्र्स के लिए अलग-अलग सैलून (ब्यूटी पॉर्लर) के लिए शुरू की जाएगी। इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए केंटीन एक साल से चलाई जा रही है। इसके अलावा मेस एरिया का भी रिनोवेशन किया गया है। ग्राउंड फ्लोर पर मेस चलेगा। प्रथम मंजिल पर फूड कोर्ट, जिम, हॉबी क्लासेज जैसी एक्टीविटी शुरू की जाएगी। ताकि विद्यार्थी यहां आकर सभी तरह की सुविधा ले सकें और स्वस्थ व ताजगी महसूस कर सके।
क्रेच भी शुरू होगा

एम्स के छात्रावास कैम्पस के पास ही फैकल्टीज के नन्हें बच्चों की देखभाल करने के लिए क्रेच भी शुरू किया जाएगा। जिसमें ड्यूटी पर रहने वाले फैकल्टीज के नन्हें बच्चों की देखभाल रखी जाएगी।
एक्टीविटीज पर विशेष फोकस
-पिछले दिनों सुसाइड जैसी घटनाओं के बाद एम्स प्रशासन ने विद्यार्थियों व फैकल्टीज के लिए मेडिकल पढ़ाई के लिए सहशैक्षिक गतिविधियोंं पर विशेष फोकस किया है। हर सप्ताह विभिन्न तरह के योग-प्राणायाम, ध्यान-साधना, अष्टांग योग जैसे शिविर लगाए जा रहे हैं। जिससे विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकें।

Hindi News / Jodhpur / एम्स स्टूडेंट को कैम्पस में ही मिलेगी खरीदारी कई सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो