15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Government Jobs : एम्स जोधपुर में नौकरी पाने का शानदार मौका, ग्रुप-ए के इतने पदों पर निकाली भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

AIIMS Jodhpur Vacancy : सभी पद प्रोविजनल हैं और इन्हें घटाया या बढ़ाया जा सकता है। आरक्षण का लाभ और आयु सीमा में छूट केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार मिलेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के 2 अगस्त, 2018 को जारी आदेश के अनुसार, भारत के प्रवासी नागरिक/कार्ड होल्डर भी इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

2 min read
Google source verification
aiims jodhpur recruitment 2024

Government Jobs : एम्स जोधपुर में नौकरी पाने का शानदार मौका, ग्रुप-ए के इतने पदों पर निकाली भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

AIIMS Jodhpur Jobs : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जोधपुर ने सीधी भर्ती के तहत ईएनटी, न्यूरोसर्जरी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, रेडियो थेरेपी सहित विभिन्न विभागों में फैकल्टी (ग्रुप-ए) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 84 पदों को भरा जाएगा। यह एक रोलिंग नोटिफिकेशन है। इसके लिए आवेदन करने के लिए कोई समापन तिथि नहीं है। कट-ऑफ तिथियां और अन्य जरूरी जानकारियां केवल एम्स जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएंगी।

सभी पद प्रोविजनल हैं और इन्हें घटाया या बढ़ाया जा सकता है। आरक्षण का लाभ और आयु सीमा में छूट केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार मिलेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के 2 अगस्त, 2018 को जारी आदेश के अनुसार, भारत के प्रवासी नागरिक/कार्ड होल्डर भी इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। संबंधित स्ट्रीम में मास्टर डिग्रीधारक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही न्यूनतम तीन से लेकर 14 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है। इसके लिए अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य देखें।

आयु सीमा
-प्रोफेसर/एडिशनल प्रोफेसर : कट ऑफ तिथि के अनुसार 58 वर्ष से अधिक नहीं

-एसोसिएट प्रोफेसर/सहायक प्रोफेसर : कट ऑफ तिथि के अनुसार 50 वर्ष से अधिक नहीं

आयु सीमा में छूट
-एससी/एसटी : 5 साल

-ओबीसी : 3 साल

-दिव्यांग : 10 साल

-सरकारी कर्मचारी : 5 साल

-पूर्व सैनिक : 5 साल

इंटरव्यू
इन पदों के लिए इंटरव्यू, एम्स जोधपुर में आयोजित किए जाएंगे। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क
-सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार : 3 हजार रुपए

-एससी/एसटी/महिला/दिव्यांग उम्मीदवार : 200 रुपए

नोट : सभी पद पूर्णकालिक हैं और उम्मीदवारों को निजी प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं मिलेगी।

ऐसे करें अप्लाई
यह एक रोलिंग विज्ञापन है। अभ्यर्थी एम्स जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiimsjodhpur.edu.in/ पर लॉगिन कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।