जोधपुर

AU– खेती-बाड़ी के साथ अब दूसरे व्यावसायों के लिए भी तालीम देगा कृषि विश्वविद्यालय

नई शिक्षा नीति के तहत कृषि शिक्षा में हो रहा बदलाव
– मल्टी फैकल्टी यूनिवर्सिटी के रूप में डवलप हो रहा विश्वविद्यालय

जोधपुरMay 04, 2023 / 10:19 pm

Amit Dave

AU– खेती-बाड़ी के साथ अब दूसरे व्यावसायों के लिए भी तालीम देगा कृषि विश्वविद्यालय

जोधपुर।
देश में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के तहत कृषि शिक्षा में बदलाव हो रहे है। इसके अनुसार प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय अब मल्टी फैकल्टी यूनिवर्सिटी के रूप में डवलप हो रहे है। यहां विद्यार्थियों को न केवल कृषि शिक्षा बल्कि अन्य पाठ्यक्रमों का भी अध्ययन कराया जा रहा है। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को कृषि शिक्षा के साथ अब व्यवसाय कौशल के गुर भी सिखा रहा है। विश्वविद्यालय में व्यवसायिक (वोकेशनल) पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत नर्सरी प्रबंधन विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स, 48 सप्ताह का एग्रो-इनपुट डीलर्स के लिए डिप्लोमा कोर्स, 15 दिवसीय फर्टीलाइजर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए । जिसका लाभ युवाओं को रोजगार के बदलत स्वरूप के अनुसार मिलेगा।

स्नातकोत्तर व पीएचडी सीटों को बढ़ाया

कृषि विश्वविद्यालय को बहु संकाय संस्थान के रूप में स्थापित किए जाने के लिए विवि में कृषि के अलावा अन्य विषय डेयरी टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। आगामी सत्र से फूड टेक्नोलॉजी व एग्रो बिजनेस मैनजमेंट विषयों में भी पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। साथ ही, विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर व पीएचडी की सीटों को भी बढ़ाया गया है।

विवि ने लागू किए नवाचार
विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक आधारित सूचना व संचार प्रौद्योगिकी, ई-गवर्नेंस प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग, ऑनलाइन फीस, ई-लाइब्रेेरी, ई-क्लासरूम, पेपरलैस कार्य जैसे नवाचार लागू किए गए है।
———-

राजभवन जयपुर के निर्देशानुसार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के मानकों के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन चरणबद्ध रूप रूप से किया जा रहा है।
प्रो बीआर चौधरी, कुलपति
कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

Hindi News / Jodhpur / AU– खेती-बाड़ी के साथ अब दूसरे व्यावसायों के लिए भी तालीम देगा कृषि विश्वविद्यालय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.