अग्रसेन संस्थान के अध्यक्ष उमेश लीला व सचिव अनिल कुमार सिंघल ने बताया कि सुबह गणपति व महालक्ष्मी पूजन, अग्रसेन महाराज को पुष्पांजलि व ध्वजारोहण से जयंती कार्यक्रम की शुरुआत हुई। समाज के सभी बंधुओं को घर पर लगाने के लिए अग्रसेनजी की पताका दी गई, जिस पर सहयोग का प्रतीक एक रुपया व एक ईंट चिह्न अंकित है।
अध्यक्ष उमेशलीला ने समाज में प्री-वेडिंग शूटिंग की कुप्रथा से रिश्ते टूटने के कारण इसे समाप्त करने का आह्वान किया व प्री वेडिंग शूट बंद करने की शपथ ली। संस्थान के उपाध्यक्ष राकेश बंसल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सहसचिव अरविंद अग्रवाल आदि समाज के अनेक लोग मौजूद थे।